भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने सोमवार को ऑनलाइन समीक्षा के आधार पर जिले के 344 शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही संकुल प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा कि संकुलवार ऐसे सभी शिक्षकों की सूची भी जिला कार्यालय में भिजवाई जाए। इसके लिए संकुल प्राचार्यों को तीन दिन का समय दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने संकुल प्राचार्यों को चेतावनी भी दी है कि सभी शिक्षक सार्थक एप के माध्यम से ही विद्यालय पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करवाएं, यह सुनिश्चित करें। कोई शिक्षक बिना वैध अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित न रहे। ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासन की कार्रवाई की जाए।
उपस्थिति के आधार पर ऑटोमेटिक वेतन जनरेट होगा
इस बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षकों सहित अपने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म विकसित किया है। एजूकेशन पोर्टल 3.0 पर विकसित हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म की खूबी यह है कि इसका डेटा ट्रेजरी से भी अटैच रहेगा। खास बात यह है कि इसमें उपस्थिति के आधार पर ऑटोमेटिक वेतन जनरेट होगा। हालांकि इसमें अभी कई तकनीकी खामियां सामने आ रहीं हैं जिससे व्यावहारिक रूप से इसपर पूरी तरह अमल नहीं किया जा रहा है।
व्यावहारिक रूप से अभी पूरी तरह लागू नहीं
भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल बताते हैं कि हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म का डेटा ट्रेजरी से भी अटैच रहेगा। व्यावहारिक रूप से यह अभी पूरी तरह लागू नहीं हो पाया है।