जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट
बांध से छोड़ा गया पानी तेज गति से नीचे की ओर बहते हुए ककरऊआ गांव तक पहुंच गया है। इससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बसे लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसको लेकर
जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है – दशरथ सिंह
विभाग के सहायक अभियंता दशरथ सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल खुद सुरक्षित रहें, बल्कि अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।
बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर पानी की चादर
तेज बहाव के कारण बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर पानी की चादर चल रही है, जिससे सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर वाहन चालकों को रुकना पड़ा और आवागमन धीमा हो गया। जल संसाधन विभाग की ओर से बांध पर निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और संभावित आपदा प्रबंधन के इंतजामों को परख रहे हैं।
अफवाहों पर न दे ध्यान
प्रशासन ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और विभागीय निर्देशों का पालन करें। वहीं, बांध क्षेत्र में अनावश्यक रूप से जाने से बचें, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।