बिजली बिल जमा नहीं कर पाऊंगी उन्होंने बताया कि इतना अधिक बिल आने पर विद्युत विभाग में जाकर
अधिकारी से मिलीं। अधिकारी ने कहा कि तीन महीने का बिल 48,350 रुपए नहीं बल्कि 10300 रुपए जमा करना पड़ेगा। उनके पति की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है। रोजी-रोटी मुश्किल से चल रही है। इतना बिल जमा नहीं कर पाऊंगी। वास्तविक बिल दें।
चिमनी जलाकर बच्चे करते हैं पढ़ाई उनके मुताबिक अब वे चिमनी की रोशनी में काम करती हैं। उनके बच्चे भी उसी रोशनी पढ़ाई करते हैं। सुशासन तिहार और जनदर्शन में भी आवेदन दिया था। विद्युत विभाग ने कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।
जिले में बड़े बकायादारों व कई सरकारी विभागों पर लाखों रुपए का बिल बकाया हैं। विभिन्न विभागों को मिला दें तो लगभग 6 करोड़ के आसपास बिजली बिल बकाया है। बड़े बकायादारों पर विद्युत विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है।