scriptElectricity Bill: एकलबत्ती कनेक्शन का तीन महीने का बिल आया 48,350 रुपए, अधिकारियों ने कहा- देना तो पड़ेगा | Electricity Bill: Three month bill of single light connection came to Rs 48,350 | Patrika News
बालोद

Electricity Bill: एकलबत्ती कनेक्शन का तीन महीने का बिल आया 48,350 रुपए, अधिकारियों ने कहा- देना तो पड़ेगा

Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के बालोद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एकलबत्ती कनेक्शन लेने वाले परिवार के घर 48 हजार से अधिक का बिल आया है…

बालोदJul 16, 2025 / 03:51 pm

चंदू निर्मलकर

electricity bill

एकलबत्ती कनेक्शन का तीन महीने का बिल आया 48,350 रुपए ( File Photo – Patrika )

Electricity Bill: गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करती रहती है। वहीं सरकारी विभाग ऐसे प्रयासों पर पानी फेरते नजर आते हैं। ऐसे ही एक मामले में बालोद की नीरा बाई के गरीब घर को रौशन करने के लिए सरकार की एकलबत्ती योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिया गया।

Electricity Bill: बिजली बिल देख उड़ गए होश

उनके घर में मात्र तीन लाइटें जलती थी, लेकिन इन तीन बत्तियों का तीन महीने का बिल 48,350 देखकर नीरा बाई के पैरे तले जमीन खिसक गई। पीड़ित नीरा बाई ने बताया 15 वर्षों से उनके घर में गरीबी रेखा के तहत विद्युत कनेक्शन है। (Balod News) घर में तीन लाइट जलाते हैं। बिल कभी 40 तो कभी 50 रुपए महीने आ रहा था। जब से विद्युत कंपनी ने पुराना मीटर निकालकर नया लगाया है तो एक साथ तीन माह का बिल 48,350 आया है।

बिजली बिल जमा नहीं कर पाऊंगी

रोज कमाने खाने वाली नीरा बाई ने बताया कि इतना अधिक बिल आने पर विद्युत विभाग में जाकर अधिकारी से मिलीं। अधिकारी ने कहा कि तीन महीने का बिल 48,350 रुपए नहीं बल्कि 10300 रुपए जमा करना पड़ेगा। बिल जमा नहीं करने पर 15 दिन पहले कनेक्शन काट दिया गया। उनके पति की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है। रोजी-रोटी मुश्किल से चल रही है। इतना बिल जमा नहीं कर पाऊंगी।
भारी भरकम बिल के डर से अब वे ​बिजली का इस्तेमाल न कर अब वे चिमनी की रोशनी में काम करती हैं। उनके बच्चे भी उसी रोशनी पढ़ाई करते हैं। सुशासन तिहार और जनदर्शन में भी आवेदन दिया था। विद्युत विभाग ने कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। जिले में बड़े बकायादारों व कई सरकारी विभागों पर लाखों रुपए का बिल बकाया हैं। विभिन्न विभागों को मिला दें तो लगभग 6 करोड़ के आसपास बिजली बिल बकाया है। बड़े बकायादारों पर विद्युत विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है।

Hindi News / Balod / Electricity Bill: एकलबत्ती कनेक्शन का तीन महीने का बिल आया 48,350 रुपए, अधिकारियों ने कहा- देना तो पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो