बैठक में समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर निर्वाचन की प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी दी। इस दौरान नवेगांव निवासी भीमलेश्वरी राजगीरे ने अध्यक्ष पद के लिए दीपा भोंगाड़े के नाम का प्रस्ताव रखा। सरंडी निवासी लता अगासे सहित अन्य ने इसका समर्थन किया। अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नाम होने के चलते सर्वसम्मति से एक मतेन होकर दीपा भोंगाड़े को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक के दौरान पाथरवाड़ा निवासी पीतम आंबिलकर, लालबर्रा निवासी जयराम कावड़े, नाहरवानी निवासी कृष्ण बावनकर, बालाघाट निवासी कन्हैयालाल हटवार, हीरालाल बावनकर सहित अन्य ने संबोधित किया।
बेहतर ढंग से किया जाएगा कार्य
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष दीपा भोंगाड़े ने कहा कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन में समाज के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक उत्थान और एकजुटता के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जाएगा। महिला शक्ति को आगे बढ़ाने, उन्हें जागरुक कर समाज से जोडऩे, सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। ताकि समाज आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
यह रहे शामिल
बैठक में समाज के संरक्षक नारायण मदनकर, सचिव संतोष समरिते, पीतम आंबिलकर, गोधन लांजेवार, एचएल पटले, खेमराज भोंगाड़े, बसंत समरिते, भानेश साकुरे, संतोष आंबिलकर, केशव बैस, दुर्गाप्रसाद अगासे, कमलेश साहू, सुजय साहू, ईशुलाल धावड़े, रोशनलाल भोंगाड़े, इंदल भोंगाड़े, नागेश्वर साकुरे, देवेश्वर साकुरे सहित अन्य मौजूद थे। महिला मंडल में त्रिवेणी साहू, भागरता बावनकर, अनुसया पटले, सावित्री लांजेवार, ममता बावनकर, वर्सिला समरित, संध्या समरित, मधु गायधने, तारामती बावनकर, ललीता भोंगाड़े, दमयंती पटले सहित अन्य मौजूद थे।