क्या बोले JDU सांसद गिरधारी यादव
जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण पर कहा कि चुनाव आयोग को कोई व्यावहारिक ज्ञान नहीं है। यह न तो बिहार का इतिहास जानता है और न ही भूगोल। कागजात इकट्ठा करने में लगे 10 दिन
JDU सांसद ने आगे कहा कि
मुझे सभी कागजात इकट्ठा करने में 10 दिन लगे। मेरा बेटा अमेरिका में रहता है। वह सिर्फ एक महीने में हस्ताक्षर कैसे करेगा? यह (एसआईआर) हम पर जबरदस्ती थोपा गया है। इसके लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था।
सच नहीं कह सकता तो क्यों बना सांसद
सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि एसआईआर पर यह मेरी निजी राय है। पार्टी क्या कह रही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर मैं सच नहीं कह सकता तो मैं सांसद क्यों बना हूं?
SIR को लेकर बिहार विधानसभा में हुआ हंगामा
बिहार विधानसभा में सोमवार से मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन एसआईआर को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। विधानसभा में विपक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने SIR की टाइमिंग को लेकर अपनी बात विधानसभा में रखी है। EC ने कहा कि 55 लाख मतदाता नहीं है। मैं इस पर अपनी बात रख रहा था।
कौन है गिरधारी यादव
बता दें कि गिरधारी यादव बिहार के बांका लोकसभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) के सांसद हैं। वे एक अनुभवी राजनेता हैं, जो तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार विधायक रह चुके हैं। वे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
जेडीयू से पहले राजद में थे गिरधारी यादव
बता दें कि गिरधारी यादव जेडीयू से पहले राजद में थे। यादव ने अपना सियासी सफर कांग्रेस के साथ शुरू किया था। उन्होंने कटोरिया सीट से पहली बार 1995 में विधानसभा चुनाव जीता था।