बालाघाट के सीएम राइज स्कूल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में यह कटौती की गई है। उनका वेतन बढ़ाने की बजाए कम कर दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि नई कंपनी ने वेतन में यह कमी की है।
12316 रुपए से वेतन घटाकर 8816 रुपए कर दिया
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वेतन में कटौती से करीब 150 कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। मार्च में एमपी कॉन कंपनी ने उन्हें मासिक वेतन के रूप में 12316 रुपए दिए थे। अप्रैल में नई कंपनी सेडमेप ने वेतन घटाकर 8816 रुपए कर दिया। इस प्रकार वेतन में करीब 3500 रुपए की कटौती कर दी गई है। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि मामूली तनख्वाह पर किसी तरह गुजारा कर रहे कर्मचारियों के लिए इतनी बड़ी कटौती जरा भी उचित नहीं है। सीजीएसटी, एसजीएसटी सहित अन्य कटौतियों के कारण उनका वेतन पहले ही महज कामचलाउ ही था। अब गुजारा मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने कलेक्टर मृणाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर वेतन में बढ़ोत्तरी करने की गुहार लगाई।