परिजनों की मर्जी के खिलाफ था प्रेम संबंध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। लगभग एक वर्ष पूर्व भी प्रेमी युगल घर से भाग गए थे, पर बाद में घर लौट आए थे। इस बार परिजनों के लगातार विरोध से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया।
नंदनी के लापता होने की रिपोर्ट पहले ही दर्ज
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि युवती 23 जून 2025 से मुंबई से लापता थी और इस संबंध में स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।
ग्रामीणों में शोक और आक्रोश
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर परिवार वालों ने समय रहते समझदारी दिखाई होती तो शायद आज ये दर्दनाक हादसा न होता। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।