scriptAzamgarh News: बीएसए ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: बीएसए ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

BSA राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, छात्र उपस्थिति में गिरावट, साफ-सफाई की बदहाल स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिली।

आजमगढ़Jul 14, 2025 / 03:47 pm

Abhishek Singh

Azamgarh

Azamgarh news,Pic- Patrika

Azamgarh news: आजमगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, छात्र उपस्थिति में गिरावट, साफ-सफाई की बदहाल स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिली।

संबंधित खबरें

प्राथमिक विद्यालय महिबुल्लागंज के निरीक्षण में शिक्षक अरुण कुमार अनुपस्थित पाए गए। वहीं, प्राथमिक विद्यालय पिलखुआ में 78 पंजीकृत छात्रों में केवल 15 छात्र ही उपस्थित थे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राथमिक विद्यालय इरना गोकुलपुर की स्थिति और भी चिंताजनक रही। स्कूल परिसर में साफ-सफाई नहीं थी, शौचालय में ताला बंद मिला, और पंखा खराब पड़ा था। वहीं, प्राथमिक विद्यालय बिछियापुर में छात्रों की कम उपस्थिति के साथ-साथ सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार भी अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए राजीव कुमार पाठक ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: बीएसए ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो