scriptCollector inspection: खाद-बीज केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने किसानों से की सीधी बात, कहा- चिंता मत करिए… | Collector inspection: Collector talk with farmers | Patrika News
अंबिकापुर

Collector inspection: खाद-बीज केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने किसानों से की सीधी बात, कहा- चिंता मत करिए…

Collector inspection: कलेक्टर ने जिले के सेदम और भूसू स्थित खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

अंबिकापुरJul 15, 2025 / 09:00 pm

rampravesh vishwakarma

Collector inspection

Collector talk with farmer (Photo- PRO)

अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को सीतापुर विकासखंड के सेदम एवं भूसू स्थित खाद-बीज वितरण केंद्रों और जिला सहकारी मर्यादित बैंक का औचक निरीक्षण (Collector inspection) किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया, डीएपी, इफको, पोटाश और धान बीज की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद किसानों से सीधी बात की और कहा कि आपलोगों को समय पर खाद-बीज की आपूर्ति की जाएगी।
कलेक्टर ने खाद की गुणवत्ता का भी बारीकी से अवलोकन (Collector inspection) किया और अधिकारियों को खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

Collector inspection
Collector inspection to fertilizers distribution center
इस दौरान डीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वर्तमान में एनपीके 240 मीट्रिक टन, डीएपी 450 मीट्रिक टन और नैनो डीएपी 2160 नग की उपलब्धता है, जिसे समितियों को भेजा जा चुका है और वितरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।
कलेक्टर ने कहा कि खाद-बीज वितरण पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित होना चाहिए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने (Collector inspection) अधिकारियों से कहा वे नियमित रूप से वितरण केंद्रों की निगरानी करें और आवश्यकतानुसार तत्काल आपूर्ति कराएं।

Collector inspection: समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने की कही बात

निरीक्षण (Collector inspection) के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से भी सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि खाद और बीज की आपूर्ति समय पर की जाएगी। उन्होंने किसानों से किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने की अपील की ताकि त्वरित समाधान किया जा सके।
Collector inspection
Collector in Co-Operative bank (Photo- PRO)

जिला सहकारी मर्यादित बैंक का निरीक्षण

कलेक्टरने सीतापुर स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक पहुंचकर बैंकिंग प्रक्रिया देखी। वहीं उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए बैंकिंग अधिकारी-कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने किसानों द्वारा लिए गए ऋण की स्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीरज कौशिक, तहसीलदार, डीएमओ, खाद्य अधिकारी तथा सीसीबी नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

Hindi News / Ambikapur / Collector inspection: खाद-बीज केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने किसानों से की सीधी बात, कहा- चिंता मत करिए…

ट्रेंडिंग वीडियो