scriptओवरब्रिज से टकराई डबल डेकर बस, उड़ गई छत, वीडियो देख दहल जाएगा दिल | manchester-double-decker-bus-crash-roof-ripped-off-salford-bridge-collision-20-injured-driver-arrested-latest-updates-19799268 | Patrika News
विदेश

ओवरब्रिज से टकराई डबल डेकर बस, उड़ गई छत, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Double Decker Bus Crash Manchester: ब्रिटेन के सैलफोर्ड में एक डबल डेकर बस नहर के पुल से टकरा गई, जिससे बस की छत उड़ गई और 20 लोग घायल हो गए।

भारतJul 22, 2025 / 07:57 pm

M I Zahir

Double Decker Bus Crash Manchester

ब्रिटेन के सैलफोर्ड में एक डबल डेकर बस नहर के ओवरब्रिज से टकरा गई। (फोटो: स्क्रीन शॉट।)

Double Decker Bus Crash Manchester: इंग्लैंड के सैलफोर्ड शहर में बार्टन रोड और ट्रैफर्ड रोड के चौराहे के पास एक डबल डेकर बस पुल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त (Double Decker Bus Crash Manchester) हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना (Double Decker Bus Crash) रात के करीब 3 बजे के आसपास हुई, जब बस ब्रिजवाटर नहर के पुल से टकराई। इस दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 50 वर्षीय ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गंभीर चोटें पहुँचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए उसे ज़मानत पर रिहा किया है। हादसे (Manchester Bus Accident) में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

हादसे में मच गया हड़कंप, छत का उड़ना और यात्री का गिरना

दुर्घटना के बाद बस की छत पूरी तरह से उड़ गई, और एक यात्री ऊपरी डेक से नीचे गिर गया। इस दृश्य ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को दंग कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “मैंने जब एंबुलेंस की सायरन सुनी, तो मुझे समझ आ गया कि कुछ बड़ा हो गया है।”

हादसे की जगह पर पहुंचे आपातकालीन कर्मचारी

घटना के तुरंत बाद अग्निशमन दल और एंबुलेंस कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि एक सदस्य 100 नंबर बस की छत पर खड़ा था, जब यह घटना घटी। हादसे के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा बल घटनास्थल पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

मैनचेस्टर में इससे पहले भी पुल से टकराई थी बस

यह पहला हादसा नहीं है, जब मैनचेस्टर में पुल से बस टकराई हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है।

हादसे के बाद ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित

इस दुर्घटना के बाद मैनचेस्टर क्षेत्र में ट्रेनों की सेवा भी रद्द कर दी गई थी, क्योंकि दुर्घटना के कारण यातायात बाधित हुआ था।

पुलिस का बयान: गंभीर चोटें, घायल व्यक्तियों का इलाज जारी

पुलिस ने पुष्टि की है कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वाले व्यक्तियों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। 19 वर्षीय महिला और दो पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत को लेकर डॉक्टरों की निगरानी जारी है।

यातायात सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने की आवश्यकता

बहरहाल इस प्रकार के हादसों से यह संदेश मिलता है कि यातायात सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे हादसे फिर से न हों।

Hindi News / World / ओवरब्रिज से टकराई डबल डेकर बस, उड़ गई छत, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

ट्रेंडिंग वीडियो