मानसून सत्र के पहले दिन ही इस्तीफा क्यों दिया ?
विपक्षी दलों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देना था, तो इसे मानसून सत्र की शुरुआत से पहले क्यों नहीं दिया गया? क्यों पहले दिन वह सदन में बैठे और फिर इस्तीफा दिया? यह सवाल हर किसी के मन में है।
पॉलिटिकल ड्रामा: आखिर क्या है पीछे की कहानी ?
इस इस्तीफे से कुछ घंटे पहले, संसद में हंगामा चलता रहा। जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर भारी बहस हुई। वहीं, सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक भी चल रही थी, जो कि उप राष्ट्रपति के इस्तीफे से पहले एक अहम राजनीतिक घटना थी।
यह दबाव था या मर्जी से दिया गया इस्तीफा (Political pressure resignation India) ?
विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि जगदीप धनखड़ से इस्तीफा दबाव में लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव साफ दिखाई दे रहा था। क्या यह इस्तीफा मर्जी से दिया गया, या फिर राजनीतिक दबाव के चलते जगदीप धनखड़ ने यह कदम उठाया?
सियासी गलियारों में सुलगते सवाल
क्या जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों से था ? क्या विपक्ष के आरोपों में सच्चाई है ? जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का राजनीति पर क्या असर पड़ेगा? बीजेपी और एनडीए के नेताओं के बीच किस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी? क्या यह इस्तीफा संसद के मानसून सत्र से जुड़े विवादों का हिस्सा था? महाभियोग प्रस्ताव और इस्तीफा: इत्तेफाक या साजिश ?
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के ठीक बाद इस्तीफा देना सिर्फ इत्तेफाक है या सोची-समझी रणनीति?
BAC बैठक में भाजपा की अनुपस्थिति का मतलब क्या है ?
बैठक से जेपी नड्डा और रिजिजू का न आना महज ‘व्यस्तता’ था या जानबूझ कर भेजा गया राजनीतिक संकेत था? रक्षामंत्री के कमरे में हुई मीटिंग – क्या बना ‘इस्तीफे’ की स्क्रिप्ट वहीं ? बैठक के दौरान एनडीए सांसदों से हस्ताक्षर करवाना क्या सत्ता पक्ष की सख्त तैयारी थी ?