हल्की-फुल्की हो सकती है बारिश
गुरुवार तड़के वाराणसी, सोनभद्र और विंध्य क्षेत्र पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र प्रयागराज की ओर बढ़ते हुए अवदाब में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिस्टम अगले दो दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए राज्य से बाहर निकल जाएगा। इसके असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छंटने लगे हैं और अब हल्की-फुल्की बारिश या बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी।
बारिश गिरने से लगा जाम
मंगलवार सुबह से गुरुवार सुबह तक मानसूनी बादलों ने जोरदार बारिश की। बीएचयू क्षेत्र में 89 मिमी और बाबतपुर में 92 मिमी वर्षा दर्ज की गई। हालांकि गुरुवार सुबह के बाद बारिश में तेजी घटी और केवल हल्की बूंदाबांदी हुई। बीएचयू परिसर में बारिश की वजह से दो स्थानों पर पेड़ गिर गए। इससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। बाद में पेड़ों को काटकर हटाया गया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।
धूप निकली तो चढ़ा पारा
गुरुवार दोपहर धूप निकलने से गर्मी फिर से बढ़ गई। बीएचयू क्षेत्र में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था, लेकिन पिछले दिन की तुलना में इसमें 4.1 डिग्री की वृद्धि देखी गई। बाबतपुर में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान दोनों स्थानों पर सामान्य से नीचे बना रहा।
अगले कुछ दिन रह सकते हैं शुष्क
मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार से आसमान साफ हो जाएगा और कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना कम है। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आर्द्रता का स्तर अभी भी 80 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है, जिससे उमस की स्थिति बरकरार रहेगी।