सभी प्रतिभागियों को कम से कम पांच पौधे लगाने और पांच वर्षों तक उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया। यह संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अपने हिस्से की हरियाली खुद गढ़े। उमरिया डीएसपी डॉ. नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पत्रिका केवल समाचारों की दुनिया तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आत्मसात करता है। जल, जंगल और जमीन के लिए ऐसा अभियान आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि मोबाइल और सोशल मीडिया से थोड़ा समय निकालकर प्रकृति से जुड़ें।
थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि हमारे जीवन में पौधों की भूमिका केवल ऑक्सीजन देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से भी हमें जोड़ते हैं। विद्यालय प्राचार्य ए.के शुक्ला ने कहा कि पत्रिका वर्षों से हरित प्रदेश की मुहिम चला रही है, जो वास्तव में अनुकरणीय है। प्रकृति के बिना हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी हमें संतुलन प्रदान करते हैं। उन्होंने पिछले वर्षों में पत्रिका द्वारा चलाए गए पर्यावरणीय अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान को जनांदोलन बनाना होगा। इस दौरान आम, नीम, अमरूद, शीशम, गुलमोहर, करंज, जामुन, अर्जुन आदि के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर जो पौधे रोपे गए, उनमें औषधीय, फलदार और छायादार वृक्ष शामिल थे। ऐसे पौधों का चयन विशेष रूप से किया गया, ताकि इनसे भविष्य में न केवल पर्यावरण लाभ हो, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी को भी मजबूती मिले। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था युवा टीम उमरिया की सक्रिय भूमिका रही।
शिवनारायण सिंह, बांधवगढ़ विधायक
डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसपी उमरिया पुलिस