scriptProtest on NH: नेशनल हाइवे-43 की बदहाली पर फूटा लोगों का आक्रोश, सडक़ पर बैठकर किया चक्काजाम | Protest on NH: Peoples blocked the NH road by sitting on it | Patrika News
सुरजपुर

Protest on NH: नेशनल हाइवे-43 की बदहाली पर फूटा लोगों का आक्रोश, सडक़ पर बैठकर किया चक्काजाम

Protest on NH: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ एनएच पर सिलफिली में पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सुरजपुरJul 19, 2025 / 08:44 pm

rampravesh vishwakarma

Protest on NH

Protest on NH (Photo- Patrika)

बिश्रामपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर जयनगर से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर की सरहद अजबनगर तक सडक़ की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। सडक़ की बदहाली (Protest on NH) को लेकर पिछले दिनों जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मरम्मत कार्य की मांग की थी। बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर शनिवार को पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े व सूरजपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा सिलफिली बैंक के सामने एनएच-43 पर चक्काजाम किया गया। चक्काजाम करीब आधे घंटे तक चला।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 की बदहाली से राहगीरों व आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ की बदहाली इस कदर हावी हो गई है कि यहां पर जयनगर से अजबनगर तक सडक़ तो कहीं बची ही नहीं, सभी जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सडक़ के गड्ढों (Protest on NH) की वजह से रोजाना लोग यहां पर छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।
ऐसी स्थिति में सडक़ की बदहाली (Protest on NH) पर मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग को लेकर पिछले दिनों जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। इस पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को करीब आधे घंटे तक एनएच 43 पर सिलफिली ग्रामीण बैंक के सामने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोवर्धन सिंह व राजू सिंह भी ग्रामीणों के साथ मौजूद थे। चक्काजाम किए जाने उपरांत केंद्रीय सडक़ व परिवहन मंत्री के नाम एनएच विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सडक़ की बदहाली पर तत्काल मरम्मत कार्य या नए सडक़ निर्माण की स्वीकृति दिए जाने की मांग की गई।
Protest on NH
Congressmen gave complaint letter

Protest on NH: वाहनों की लग गई कतार

चक्काजाम (Protest on NH) की वजह से नेशनल हाइवे पर सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। प्रदर्शन में सत्यनारायण सिंह, अरविंद सिंह, रूपदेव कुशवाहा, विष्णु विश्वास, सुशील शाहा, अजय विश्वास, सुकुमार मंडल, नीरज सिंह, संतोष सिंह बंटी, भावना नेताम, शाहरुख, दिलीप शाहा, विक्की समद्दार, पीयूष कुशवाहा, रतन माली, सुजीत वैद्य, नितेश राय, राजू बाला, प्रकाश बढ़ई, कपिल बाईन,
संजय मंडल, गणेश दास, अभिषेक चौधरी, अजय कुशवाहा, सतीश, संजय मंडल, गणेश दास, राजू दास, तपन माली व अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं प्रशासन की ओर से लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, एसडीओपी अभिषेक पैकरा, जयनगर थाना प्रभारी टीआई रूपेश कुंतल एक्का, यातायात प्रभारी बृजेश पांडेय, एनएच विभाग से रितेश सिंह व अन्य शामिल रहे।

इस तरह की समस्या का सामना कर रहे लोग

सिलफिली अंचल सूरजपुर जिले का कृषि हृदय क्षेत्र माना जाता है, यहां की सैकड़ों एकड़ भूमि पर सब्जी, धान, फल और मक्का की उन्नत खेती होती है। लोगों का कहना है कि एनएच-43 (Protest on NH) को केंद्र सरकार ने रणनीतिक और व्यवसायिक दृष्टि से बेहद अहम माना है।
लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अजबनगर से जयनगर तक अब तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि भारी वाहन फंस जाते हैं, दोपहिया फिसल जाते हैं। वहीं एंबुलेंस के फंसने से कई बार मरीजों की जान आफत में पड़ जाती है।

Hindi News / Surajpur / Protest on NH: नेशनल हाइवे-43 की बदहाली पर फूटा लोगों का आक्रोश, सडक़ पर बैठकर किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो