ग्राम पंचायत गेतरा निवासी सरिता बुधवार की दोपहर 12.30 बजे अपने तीन माह की बच्ची को गोद में लिए मगरीहा नाला पार कर रही थी। इसी बीच तेज बहाव के बीच बच्ची मां के अनियंत्रित होने से बालिका फिसलकर (Big incident) नाले में गिर गई।
मां कुछ कर पाती इससे पहले बालिका नाले के तेज बहाव में बह (Big incident) गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम हरकत में आई और घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
Big incident: सर्च ऑपरेशन जारी
कमांडेंट संजय गुप्ता के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। शाम तक बच्ची का कहीं पता नहीं (Big incident) चल सका था। सुबह फिर से रेस्क्यू शुरु किया जाएगा। टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में बृज बिहारी, धनसाय नेताम, रीकेश, धीरेंद्र, तुलेश्वर, हंसलाल, शिवप्रताप, नेमसाय, टामेश्वर और कृष्णा नाले में तलाशी अभियान चला रहे हैं।