सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे रैली निकाली व कलेक्टोरेट की ओर कूच कर गए। इन्हें रोकने पुलिस की कोशिश नाकाम रही, झूमाझटकी में छात्रों ने पुलिस को काफी पीछे धकेल दिया। छात्र प्रतिनिधिमंडल इस बात से नाराज थे कि वे अपर कलेक्टर को अपनी मांग का ज्ञापन नहीं देंगे। इस सारे हंगामे के बीच सांसद बस्तर महेश कश्यप कलेक्ट्रेट में ही थे, डेढ़ घंटे तक वे इस घेराबंदी में अटके रहे।
कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झूमझटकी हुई। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी घायल हुई, जिसके हाथों में चोट लगी। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को भीड़ को संभालते हुए स्थिति को कंट्रोल में किया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद महेश्य कश्यप सहित छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।
यह थी मांग, सांसद के खिलाफ नारेबाजी
छात्र संगठन आश्रम
छात्रावास में सीट वृद्धि करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे अपर कलेक्टर को ज्ञापन देने से छात्रों ने इनकार कर दिया, उसके बाद डेढ़ घंटे तक छात्रों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन जारी रहा। इस समय बस्तर सांसद महेश कश्यप कलेक्टर कार्यालय बैठक ले रहे थे। बैठक समाप्त होने के बाद कलेक्टर ज्ञापन लेने पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन लिया और छात्र संघ के द्वारा रखी सभी मांगों को गंभीरता से सुना और इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
छात्र संघ के इस प्रदर्शन को सर्व आदिवासी समाज सुकमा, कोया कुटमा समाज सुकमा ने भी समर्थन दिया। इधर सांसद महेश कश्यप बैठक की समापन के बाद चले गए। छात्र महेश कश्यप से भी मिलने के लिए आवाज उठा रहे थे। बस्तर सांसद को लेकर भी छात्रों में आक्रोश देखा और उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
अपर कलेक्टर को देखकर माहौल और बिगड़ा
छात्राओं के द्वारा प्रदर्शन करने के दौरान ज्ञापन देने पहुंचे अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर को देखकर छात्र संघ के द्वारा और नाराज की व्यक्ति और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र संघ ने कहा कि बीते दिनों ज्ञापन देने अपर कलेक्टर को गए थे तो इस दौरान अपर कलेक्टर आगे प्रदर्शन करने के लिए मना किया, और रायपुर जाकर प्रदर्शन करने की बात कही गई थी, प्रदर्शन छात्र संघ ने इस घटना के खिलाफ आपत्ति दर्ज करते हुए तत्काल माफी मांगने के लिए आवाज उठाई। छात्रों ने अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर को ज्ञापन देने से इनकार किया।
सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई थी
छात्र संगठन के द्वारा की जा रही इस प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे । कार्यालय के मुख्य बाहर के मुख्य गेट पर करीब तीन से चार लेयर में पुलिस जवान तैनात किए गए थे। इसके अलावा डबल बैरिकेडिंग और की गई थी ताकि छात्र किसी भी प्रकार से कलेक्टर परिसर के अंदर प्रवेश न करें। इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच गेट में झूमाझटकी हुई।
मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
संयुक्त छात्र संघ जिलाअध्यक्ष जितेश सोड़ी ने संयुक्त छात्रावास छात्र-छात्राओं के द्वारा आज रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए कहा हमारी मांगों का जल्द निराकरण करने की बात कही है, अगर हमारी मांगों का जल्द निराकरण नहीं होने की स्थिति में 10 दिनों बाद उचित रणनीति तैयार कर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रस्ताव भेजा जाएगा
छात्रों के द्वारा प्री-मेट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में सीटों की वृद्धि करने की मांग की गई है, इनकी मांगों का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर पर जो बजट स्वीकृत किया जाएगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। – देवेश कुमार ध्रुव, कलेक्टर, सुकमा