सीकर में जलभराव का मुद्दा उठाने वाली लड़की से मिले डोटासरा, शिवानी की तारीफ के बांधे पुल; देखें VIDEO
Rajasthan News: सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में बारिश के बाद जलभराव की समस्या उठाने वाली बच्ची शिवानी से मंगलवार को गोविंद सिंह डोटासरा ने मुलाकात की।
गोविंद सिंह डोटासरा और शिवानी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में बारिश के बाद जलभराव की समस्या ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थी। एक स्कूली छात्रा शिवानी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह घुटनों तक भरे पानी में खड़े होकर नेताओं पर कटाक्ष करती नजर आई थी। इस वीडियो ने गांव की बदहाल बुनियादी सुविधाओं को उजागर किया था।
वहीं, अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर न सिर्फ समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाया, बल्कि शिवानी की हिम्मत की सराहना कर एक नई मिसाल कायम की।
डोटासरा ने शिवानी से की मुलाकात
मंगलवार सुबह 9 बजे गाड़ोदा के ग्रामीण और शिवानी सीकर स्थित डोटासरा के कार्यालय पहुंचे। डोटासरा ने शिवानी से मुलाकात कर उसकी हौसला-अफजाई की और कहा कि हमारी बेटी शिवानी ने जिस साहस के साथ जलभराव की समस्या को उजागर किया, वह काबिले-तारीफ है। आज हमने विधायक कोटे से जनरेटर के लिए पैसे दिए हैं और दो अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था की है। बारिश रुकते ही नालियों का निर्माण करवाकर भविष्य में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करेंगे।
आगे डोटासरा ने शिवानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे बेटे-बेटियां जनसमस्याओं को सामने ला रहे हैं। हम समर्पण के साथ इनका समाधान करेंगे।
यहां देखें वीडियो-
शिवानी ने बनाया था ये वीडियो
बताते चलें कि शिवानी ने अपने वीडियो में जलभराव के साथ-साथ खराब जनरेटर और बिजली के डीपी जैसे सुरक्षा जोखिमों को भी बेबाकी से सामने रखा था। शिवानी ने तंज कसते हुए कहा था कि नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं। शिवानी के वीडियो में उसने गांव की बदहाली को बयान करते हुए कहा था कि थोड़ी सी बारिश में नदी बन जाती है। नेता लोग चुनाव में आते हैं, लेकिन अब गांव की हालत से अनजान हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा था। इसके बाद क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर बहस छिड़ गई थी।
बता दें, इस वीडियो की वजह से डोटासरा को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने इस आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया और तुरंत एक्शन में आए। डोटासरा ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जलभराव की निकासी के लिए काम शुरू करवाया और गांव के लिए दो जनरेटर की व्यवस्था की।
Hindi News / Sikar / सीकर में जलभराव का मुद्दा उठाने वाली लड़की से मिले डोटासरा, शिवानी की तारीफ के बांधे पुल; देखें VIDEO