इस संबंध में बीडी वाइन ग्रुप के एक पार्टनर शाहपुरा रोड निवासी किशोर कुमार ने नीमकाथाना कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार आरोपी मुकेश कुमार रुपए लेकर चंपत हो चुका है और उसका मोबाइल बंद जा रहा है।
वारदात के बाद ऑटो में बैठकर हुआ फरार
वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुराग तलाशे। इस दौरान सामने आया कि चोरी की वारदात कर्मचारी ने दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मुकेश कुमार कार्यालय के काउंटर से नोट से भरा कट्टा लेकर जा रहा है। रात करीब 10.4 बजे वह रुपए से भरा कट्टा सिर पर रखकर ऑटो की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। मालिक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी मुकेश कुमार नौकरी पर लगा था। आरोपी झुंझुनूं जिले के ढाणी बाकली तन पापड़ा गांव, उदयपुरवाटी का रहने वाला है।
10 शराब कारोबारियों का है समूह
पीड़ित किशोर कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने सब्जी मंडी में कार्यालय किराए पर ले रखा है, जहां 10 शराब कारोबारियों का समूह बनाकर कार्य किया जा रहा है। सभी सदस्य प्रतिदिन अपने ठेकों की बिक्री की नकदी उसके पास जमा कराते हैं, जिसे बाद में शराब खरीद के लिए चालान जमा कराने के लिए उपयोग में लिया जाता है।
ऐसे लगी मालिक को चोरी की भनक
किशोर कुमार के अनुसार 16 जुलाई के बाद से किसी ने शराब खरीद के लिए रुपए नहीं निकाले थे, ऐसे में कुल जमा 75 लाख रुपए कार्यालय के काउंटर में रखे हुए थे। 20 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे किशोर कुमार कार्यालय बंद कर चाबी साथ लेकर घर चले गए। 21 जुलाई को सुबह 11 बजे जब कार्यालय पहुंचे तो काउंटर का ताला टूटा हुआ था और सारा नकदी गायब थी। खाना बनाने वाला मुकेश कुमार भी वहां मौजूद नहीं था। तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उसने पहले बहाना बनाकर आने की बात कही, फिर बाद में फोन बंद कर दिया।
पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच
नीमकाथाना के सहायक पुसिल अधीक्षक रोशन मीणा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।