स्नातक के कोर्सेज में 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं।
कोर्स सीटें आवेदन बीबीए 60 39 बीसीए 60 83 बीएजेएमसी 60 49 शेखावाटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर (एकेडमिक) डॉ. राजेंद्रसिंह ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन साइंस वर्ग के विभिन्न पीजी कोर्सेज में आए हैं। मैथ्स में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। पीजी व पीजी डिप्लोमा के सभी कोर्सेज में 40-40 सीटें निर्धारित हैं। कोर्सेज आवेदन आए एमएससी मैथ्स 214 एमएससी फोरेंसिक साइंस 31 एमएससी बॉटनी 57 एमएससी केमिस्ट्री 68 एमएससी फिजिक्स 84 एमएससी जूलॉजी 133 एमएजेएमसी 59
कला संकाय —
कोर्स आवेदन आए एलएलएम 79 एमए- एमएससी योगा 137 अंग्रेजी साहित्य 82 एमए ज्योग्राफी 83 एमए हिंदी साहित्य 37 इतिहास 65 राजनीति विज्ञान 76 प्रोफेशनल कोर्सेज आवेदन आए एमबीए 79
एमसीए 41
कॉमर्स संकाय –
कोर्सेज आवेदन आए एमकॉमएबीएसटी 7 बीएडीएम 20 इएएफएम 14 पीजी डिप्लोमा में भी अच्छे आवेदन आए-
पीजी डिप्लोमा भी इस सत्र से शुरू किए गए हैं। इन रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों से विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में आसानी से राेजगार प्राप्त कर सकेंगे। पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 38 आवेदन आए हैं। पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ में 74 आवेदन और डिजिटल फोरेंसिंक में सिर्फ 5 आवेदन आए हैं। वहीं डिप्लोमा इन डिजाइन में मात्र 14 आवेदन ही आए हैं।
ये आंकड़े 20 जुलाई रात 12 बजे तक के हैं। आवेदन की तिथि 21 जुलाई तक बढ़ाई गई थी, ऐसे में आवेदनों की संख्या बढ़ी है।