scriptदाखिले की दौड़: उच्च शिक्षा में एमएससी गणित के लिए बढ़ा रूझान | nk[k | Patrika News
सीकर

दाखिले की दौड़: उच्च शिक्षा में एमएससी गणित के लिए बढ़ा रूझान

– कला व विज्ञान वर्ग में स्नातकोत्तर के अधिकतर कोर्सेज में सीटों की तुलना में अधिक आवेदन आए
– आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों की 28 जुलाई को लिखित परीक्षा होगी

सीकरJul 23, 2025 / 01:55 pm

Yadvendra Singh Rathore

DCIM100MEDIADJI_0071.JPG

यादवेंद्रसिंह राठौड़

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में पीजी व डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में उत्साह नजर आ रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किए गए स्नातक के तीन, स्नातकोत्तर के 19 और पीजी डिप्लोमा के तीन कोर्सेज के लिए अच्छे आवेदन आए हैं। हालांक कॉमर्स संकाय बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (बीएडीएम) को छोड़ दें तो एबीएसटी व इएएफएम में सीटों की तुलना में कम आवेदन आए हैं। वहीं सबसे अधिक आवेदन एमएससी मैथ्स में 214 आवेदन, एमएससी जूलॉजी 133 और कला संकाय में एमए एमएससी योगा में 137 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की रूचि को देखते हुए सभी कोर्सेज में आवेदन की तिथि एक दिन के लिए बढ़ाई गई थी। ऐसे में कई कोर्सेज में आवेदन बढ़े हैं। आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों की 28 जुलाई को लिखित परीक्षा दो या दो से अधिक पारियों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में परिणाम के आधार पर मेरिट सूची जारी होगी, उसी के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

संबंधित खबरें

स्नातक के कोर्सेज में 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं।

कोर्स सीटें आवेदन

बीबीए 60 39

बीसीए 60 83

बीएजेएमसी 60 49

शेखावाटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर (एकेडमिक) डॉ. राजेंद्रसिंह ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन साइंस वर्ग के विभिन्न पीजी कोर्सेज में आए हैं। मैथ्स में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। पीजी व पीजी डिप्लोमा के सभी कोर्सेज में 40-40 सीटें निर्धारित हैं।
कोर्सेज आवेदन आए

एमएससी मैथ्स 214

एमएससी फोरेंसिक साइंस 31

एमएससी बॉटनी 57

एमएससी केमिस्ट्री 68

एमएससी फिजिक्स 84

एमएससी जूलॉजी 133

एमएजेएमसी 59

कला संकाय —

कोर्स आवेदन आए
एलएलएम 79

एमए- एमएससी योगा 137

अंग्रेजी साहित्य 82

एमए ज्योग्राफी 83

एमए हिंदी साहित्य 37

इतिहास 65

राजनीति विज्ञान 76

प्रोफेशनल कोर्सेज आवेदन आए

एमबीए 79
एमसीए 41

कॉमर्स संकाय –

कोर्सेज आवेदन आए

एमकॉमएबीएसटी 7

बीएडीएम 20

इएएफएम 14

पीजी डिप्लोमा में भी अच्छे आवेदन आए-

पीजी डिप्लोमा भी इस सत्र से शुरू किए गए हैं। इन रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों से विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में आसानी से राेजगार प्राप्त कर सकेंगे। पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 38 आवेदन आए हैं। पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ में 74 आवेदन और डिजिटल फोरेंसिंक में सिर्फ 5 आवेदन आए हैं। वहीं डिप्लोमा इन डिजाइन में मात्र 14 आवेदन ही आए हैं।

ये आंकड़े 20 जुलाई रात 12 बजे तक के हैं। आवेदन की तिथि 21 जुलाई तक बढ़ाई गई थी, ऐसे में आवेदनों की संख्या बढ़ी है।

Hindi News / Sikar / दाखिले की दौड़: उच्च शिक्षा में एमएससी गणित के लिए बढ़ा रूझान

ट्रेंडिंग वीडियो