scriptखाटूश्यामजी में बेशकिमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, प्रशासन और पालिका की चुप्पी पर सवाल | Encroachment on precious government land in Khatu shyam ji | Patrika News
सीकर

खाटूश्यामजी में बेशकिमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, प्रशासन और पालिका की चुप्पी पर सवाल

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की बढ़ती ख्याति के साथ-साथ अतिक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है।

सीकरJul 23, 2025 / 05:20 pm

Santosh Trivedi

khatu syam ji atkriman

Photo- Patrika

खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की बढ़ती ख्याती के बीच यहां सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले अतिक्रमण होता जा रहा है। इससे प्रशासन और नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। गोचर और सवाई चक जैसी भूमि पर दशकों से चल रहा अतिक्रमण अब विकराल रूप ले चुका है। सूत्रों के अनुसार, कस्बे की लगभग 30त्न से अधिक सरकारी जमीनों पर लोगों ने कच्चे-पक्के निर्माण कर लिए हैं, जबकि कई स्थानों पर खेती भी की जा रही है। अब इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर भी पड़ गई है।

बिजली विभाग की संदिग्ध भूमिका

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जाधारियों को बिजली कनेक्शन देने का मामला भी चर्चा में है। भूतपूर्व और वर्तमान जिला कलक्टरों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, विद्युत निगम अतिक्रमणकारियों को बिजली कनेक्शन दे रहा है।
इस पर जब सहायक अभियंता राकेश महला से पूछा गया तो उन्होंने कहा, व्यक्ति ने क्षतिपूर्ति बंद पत्र के आधार पर कनेक्शन लिया है। हम किसी को सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकते।

khatu shyam ji
Photo- Patrika
गौरतलब है कि निगम ने गत साल रींगस व दांता रोड पर अवैध रूप से लगी रेहड़ी वालों को बिजली कनेक्शन दिए थे, जिन्हें प्रशासन की फटकार के बाद काटना पड़ा था।

विकास योजनाएं अटकने की कगार पर

रींगस रोड की 52 बीघा सरकारी पार्किंग भूमि, पीडब्ल्यूडी मोड़, सांवलपुरा रोड, मंढा रोड पर किसान सेवा केंद्र के आसपास तक अतिक्रमण पसरा हुआ है।

कृषि पर्यवेक्षक सुवाराम महला ने मंढा रोड स्थित किसान सेवा केंद्र के पास हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा था, परंतु आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इसके उलट, अतिक्रमण और तेज़ी से बढ़ गया।
दांतारामगढ़ एसडीएम मोनिका सामोर ने कहा, प्रशासन शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। अवैध बिजली कनेक्शनों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी।

Hindi News / Sikar / खाटूश्यामजी में बेशकिमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, प्रशासन और पालिका की चुप्पी पर सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो