scriptजिस भांजे को गोद में खिलाई…25 साल बाद उसी के प्यार में पागल हुई, पति को छोड़ भांजे से रचाई शादी | The nephew she raised in her lap… 25 years later she fell madly in love with the same nephew, left her husband and married him | Patrika News
सिद्धार्थनगर

जिस भांजे को गोद में खिलाई…25 साल बाद उसी के प्यार में पागल हुई, पति को छोड़ भांजे से रचाई शादी

सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान करने वाली घटना हुई है। जहां एक महिला की शादी करीब 25 साल पहले हुई थी, उसकी दो बेटियां और दो बेटे है। इस दौरान उसका भांजा घर आने-जाने लगा।

सिद्धार्थनगरJul 21, 2025 / 06:03 pm

anoop shukla

Up news, love story news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, शादी के पच्चीस साल बाद भांजे पर आया मामी का दिल

सिद्धार्थनगर में प्रेम प्रसंग का हैरान करने वाला मामला आया है, यहां शादी के पच्चीस साल बाद मामी का दिल भांजे पर इस कदर आया कि वह अपने पति और बच्चों को भी भुला बैठी इतना ही नहीं एक साल पहले मामी और भांजे ने कोर्ट में शादी भी कर ली और साथ में रहने भी लगे। जब यह मामला परिवार के लोगों के सामने आया तो घर में विवाद बढ़ गया, पति का पत्नी और आशिक भांजे से विवाद हो गया।

संबंधित खबरें

शादी के 25 साल बाद महिला की जिंदगी में भांजे की हुई इंट्री

जानकारी के मुताबिक जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की शादी पच्चीस साल पहले हुई थी। इस बीच दोनों का पारिवारिक जीवन सामान्य ढंग से चलता रहा और चार बच्चे भी हो गए जिनमें दो बेटियां और दो बेटे हैं। पति कमाने के सिलसिले में बाहर ही रहता है। इसी बीच महिला के दूर के रिश्ते का भांजा उसके घर आने जाने लगा और दोनों के बीच जाने कब रिश्ते इतने प्रगाढ़ हो गए कि भावनाओं में बह गए।

मामी और भांजे ने किया कोर्ट मैरिज, पति पहुंचा थाने

सामाजिक रिश्तों को तार तार कर 2024 में दोनों ने चुपके से कोर्ट मैरेज कर ली और महिला बच्चों को छोड़कर उसी के घर रहने लगी।जब यह बात महिला के पति को मालूम चली तब वह पुलिस के पास पहुंचा, इसके बाद प्रेमी महिला को लेकर बाहर चला गया। कुछ दिन बाद दोनों घर आए तो महिला अपने पति के पास रहने चली गई, तीन दिन पहले महिला फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पत्नी की जिद पर भांजे संग भेजा

इसके बाद पति ने तहरीर दी तो रविवार को महिला प्रेमी के साथ थाने पहुंची और उसी के साथ रहने पर अड़ गई। दोनों पक्ष गांव चले आए और पंचायत में पति ने महिला की जिद पर उसे प्रेमी संग भेज कर सुलह-समझौता कर लिया। थानाध्यक्ष भवानीगंज हरिओम कुशवाहा ने बताया महिला थाने पर आई थी। उसने कोर्ट मैरेज से संबंधित कागजात दिखाया और चली गई।

Hindi News / Sidharthnagar / जिस भांजे को गोद में खिलाई…25 साल बाद उसी के प्यार में पागल हुई, पति को छोड़ भांजे से रचाई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो