scriptयूपी की फागू शाह बाबा की मजार पर चला बुलडोजर…अतीत बन गई फागू की मजार, सुरक्षा के रहे तगड़े प्रबंध | Patrika News
सिद्धार्थनगर

यूपी की फागू शाह बाबा की मजार पर चला बुलडोजर…अतीत बन गई फागू की मजार, सुरक्षा के रहे तगड़े प्रबंध

यूपी में बीते कुछ महीनों से अवैध जमीन पर बने मदरसों और मस्जिदों पर पुलिस का बुलडोजर चल रहा हैं। सिद्धार्थनगर जिले में ऐसे ही एक मजार को ध्वस्त कर दिया।

सिद्धार्थनगरJul 15, 2025 / 11:14 am

anoop shukla

Up news, sidharth nagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, सिद्धार्थनगर में अवैध ढंग से बनाईं गई मस्जिद ध्वस्त

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के बदलिया गांव में अवैध रूप से बनाए गए फागू शाह बाबा की मजार को ध्वस्त कर दिया। मजार को हटाने की कार्रवाई ADM गौरव श्रीवास्तव और ASP प्रशांत कुमार के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान SDM डुमरियागंज राजेश कुमार, CO बृजेश वर्मा, आरएएफ, पीएसी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को पूरी तरह सील कर धारा 144 लागू कर दी गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा।

अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान तगड़े सुरक्षा प्रबंध

मजार को ध्वस्त करने के दौरान पुलिस का जमावड़ा इस तरह रहा की किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हुई। इस दौरान न ही किसी ने विरोध किया न ही कहीं झड़प। मजार को गिराने की प्रक्रिया कुछ ही घंटों में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कर ली गई। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे सभी निर्माणों को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। योगी सरकार बनने के बाद लगातार अवैध ढंग से बनाए गए मदरसों और मस्जिदों को गिराने की ताबड़तोड़ कारवाई हो रही है

Hindi News / Sidharthnagar / यूपी की फागू शाह बाबा की मजार पर चला बुलडोजर…अतीत बन गई फागू की मजार, सुरक्षा के रहे तगड़े प्रबंध

ट्रेंडिंग वीडियो