scriptMP में यहां बन रहा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनल, एक साथ खड़ी होंगी 70 बसें, यात्रियों को मिलेगा फायदा | shahdol new bus terminal construction starts mp news | Patrika News
शहडोल

MP में यहां बन रहा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनल, एक साथ खड़ी होंगी 70 बसें, यात्रियों को मिलेगा फायदा

new bus terminal construction: एमपी के आदिवासी बहुल जिले में नया बस स्टैण्ड बनने जा रहा है। पहले चरण में सांसद निधि से टर्मिनल बिल्डिंग बनेगी। इसमें करीब 70 बसें एकसाथ खड़ी हो सकेंगी। (mp news)

शहडोलJul 16, 2025 / 02:36 pm

Akash Dewani

new bus terminal construction starts mp news

new bus terminal construction starts
(फोटो सोर्स- फेसबुक)

mp news: एमपी के शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज बाइपास रोड में स्वीकृत नवीन बस स्टैण्ड निर्माण की तैयारी नगर पालिका ने शुरू कर दी है। फर्स्ट फेज में सांसद निधि से स्वीकृत राशि से टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका इसी सप्ताह टेण्डर जारी करेगी। (new bus terminal construction)

चिंहित की गई 12 एकड़ भूमि

नवीन बस स्टैण्ड निर्माण को लेकर लंबे अर्से से प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए लगभग 12 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इसमें दो अलग-अलग फेज में निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने विधिवत कार्य योजना तैयार कर ली है। नवीन बस स्टैण्ड निर्माण के बाद कैसे दिखेगा इसकी इमेज भी नगर पालिका ने जारी की है। नगर पालिका के पास सांसद निधि से प्राप्त लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध है। टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही इसी बजट से बस स्टैण्ड निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

पहले चरण में 4 हेक्टेयर में होगा निर्माण

जानकारी के अनुसार फर्स्ट फेज में नगर पालिका लगभग 4 हेक्टेयर में आवश्यक निर्माण कार्य कराएगी। इसके बाद सैकेण्ड फेस में शेष भूमि पर बसों के लिए आवश्यक स्थान, व्यावसायिक परिसर सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक बजट उपलब्ध होने पर कार्य योजना तैयार की जाएगी।

वर्कशॉप के साथ होंगी अन्य सुविधाएं

टर्मिनल बिल्डिंग में लगभग 70 बसों के खड़े होने की समुचित व्यवस्था होगी। यह इंटर स्टेट व इंटर सिटी टर्मिनल बिल्डिंग होगी। इसमें यात्रियों के साथ ही बस संचालकों की सुविधाआ का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। परिसर में ही वर्कशॉप बनाया जाएगा, जहां बसों के मरम्मत सहित अन्य कार्य आसानी से हो सकेंगे। इसके अलावा पार्किंग सहित यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
फर्स्ट फेज में सर्वसुविधायुक्त टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए इसी सप्ताह टेण्डर जारी किए जाएंगे। प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। – अक्षत बुंदेला, सीएमओ नपा शहडोल

Hindi News / Shahdol / MP में यहां बन रहा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनल, एक साथ खड़ी होंगी 70 बसें, यात्रियों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो