scriptपहले धमकी, अब भारत के साथ बड़ी डील करने जा रहे ट्रंप! आखिर अचानक क्या हुआ ऐसा? | Donald Trump big deal with India Amid Tension With Russia Over Ukraine War Here All Detail | Patrika News
विदेश

पहले धमकी, अब भारत के साथ बड़ी डील करने जा रहे ट्रंप! आखिर अचानक क्या हुआ ऐसा?

अमेरिका ने भारत, चीन और ब्राजील को रूस से व्यापार करने पर धमकी दी थी, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रति नरम रुख अपनाते हुए बड़ी डील करने का संकेत दिया है। इससे पहले अमेरिका ने इन देशों पर 500% तक टैरिफ लगाने की बात कही थी

भारतJul 17, 2025 / 12:41 pm

Mukul Kumar

अब भारत के साथ बड़ी डील करने जा रहे ट्रंप

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हाल ही में अमेरिका ने भारत, चीन और ब्राजील को धमकी दे डाली थी। उसका कहना था कि इन देशों को रूस से व्यापार करने पर गंभीर अंजाम भुगतान पड़ेगा। अमेरिका ने यह तक कह दिया कि वह इन तीनों देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा।
अब दूसरी तरफ, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रति नरम पड़ गए हैं। वह भारत के साथ बड़ी डील करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद इस बात का संकेत दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ जल्द ही एक नए व्यापार समझौते पर बात बनेगी। इसके साथ, उन्होंने ‘शायद’ शब्द को जोड़ते हुए कहा कि फिलाहल अमेरिका भारत के साथ बातचीत कर रहा है।

ट्रंप बोले- हमारे पास 1 अगस्त को ढेर सारा पैसा आएगा

दरअसल, बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ ट्रंप द्विपक्षीय बैठक कर रहे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1 अगस्त एक महत्वपूर्ण दिन होगा, जब उनके देश में ढेर सारा पैसा आएगा।
उन्होंने कहा कि हम 100 अरब डॉलर से ज्यादा का आयात कर चुके हैं। ऑटोमोबाइल और स्टील को छोड़कर, टैरिफ में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। 1 अगस्त वह दिन है जब हमारे देश में काफी पैसा आता है। हमने कई देशों के साथ समझौते किए हैं। कल एक और समझौता हुआ।

ट्रंप बोले- भारत के साथ चल रही बातचीत

ट्रंप ने आगे कहा कि हमारा एक और समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। हम इस सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं। जब मैं एक पत्र भेजूंगा, तो वह एक समझौता होगा। उस पत्र में लिखा होगा कि आप 30 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, 25 प्रतिशत, 20 प्रतिशत का भुगतान करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ अच्छे सौदे हैं। हम भारत के साथ एक समझौते के बहुत करीब हैं, जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका एक ऐसे समझौते पर काम कर रहा है, जिससे उसे भारतीय बाजारों तक पहुंच मिल सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- टैरिफ से बाजारों तक मिली पहुंच

भारत के संबंध में ट्रंप ने कहा कि हमें भारत तक पहुंच मिल जाएगी। आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश तक हमारी पहुंच नहीं थी। हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे। और अब टैरिफ के कारण हमें पहुंच मिल रही है।
इधर, सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णयों के अनुसार आगे बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पांचवें दौर की बातचीत के लिए हमारी टीम अमेरिका वापस आ गई है, इसलिए यह समझौता हमारे नेताओं के निर्णयों और दोनों देशों के बीच तय की गई संदर्भ शर्तों के अनुसार आगे बढ़ रहा है।

Hindi News / World / पहले धमकी, अब भारत के साथ बड़ी डील करने जा रहे ट्रंप! आखिर अचानक क्या हुआ ऐसा?

ट्रेंडिंग वीडियो