scriptCrime: मौसा ही निकला बच्चों का कातिल, पहले छोटे और फिर बड़े भाई की हत्या | Crime: Uncle turned out to be the murderer of the children, first the younger and then the elder brother was killed | Patrika News
सिवनी

Crime: मौसा ही निकला बच्चों का कातिल, पहले छोटे और फिर बड़े भाई की हत्या

दोस्त भी था शामिल, एसपी ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सिवनीJul 18, 2025 / 01:26 pm

ashish mishra

सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बच्चों को अगवा कर गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। रिश्ते में सगे मौसा ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और फिर शव जंगल में फेंक दिया। आरोपी मृतक बच्चों की मां पर बुरी नियत रखता था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। कुछ दिन पहले उसने बच्चों को उठा ले जाने की धमकी भी दी थी। एसपी सुनील मेहता ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुभाष वार्ड में पूजा ढाकरिया(30) अपने दोनों बच्चे दिव्यांश ढाकरिया(6) एवं मयंक ढाकरिया(9) के साथ पति से अलग किराए पर रहती थी। मंगलवार को बच्चे घर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान कोई व्यक्ति उन्हें बहला फुसलाकर ऑटो में लेकर चला गया। उन्होंने रात में गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। अगले दिन बुधवार को बच्चों का शव अरी थाना क्षेत्र में अंबामाई मंदिर के पास जंगल में मिला था। प्रथम दृष्टया बच्चों की गला रेतकर हत्या करना पाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
तीन थाना की पुलिस रही सक्रिय
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना कोतवाली, डूंडासिवनी, अरी की संयुक्त टीम गठित की। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घसियारी चौक से एक ऑटो में दो बच्चों को एक युवक बैठाकर ले जाते देखा गया है। ऑटो चालक को पुलिस ने खोज निकाला। बच्चों की फोटो दिखाने पर चालक ने पहचान कर बताया कि दोनों बच्चे एक युवक के साथ बैठे थे। उसने घसियारी से स्कूल के पास छोड़ा था। बच्चे युवक को मौसा कह रहे थे। जब प्रार्थी पूजा से पूछताछ की गई तो उसने अपनी बहन करिश्मा के पति भोजराम बेलवंशी पर संदेह जाहिर किया।
आरोपी को थाना बुलाकर की पूछताछ
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी भोजराम बेलवंशी को थाना बुलवाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली। आरोपी 15 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे बालक मयंक एवं दिव्यांश के स्कूल से आने के बाद घसियारी चौक सिवनी से किराए के ऑटो में बैठाकर साइकिल दिलाने के बहाने जनता नगर चौक तक लेकर गया था। जनता नगर चौक में दोस्त शुभम उर्फ यश मिला। बाइक पर दोनों बच्चे समेत चारों बैठकर आमागढ़ से अम्बामाई के जंगल में पहुंचे। आरोपी ने रात करीब 8.30 बजे धारदार चाकू से दिव्यांश एवं मयंक की एक धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या की और फिर शव को नाली में पत्थर से छिपा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपी छपारा के ग्राम ढारिया निवासी भोजराम बेलवंशी पिता रामसेवक बेलवंशी(32), लखनवाड़ा के ग्राम कारीरात निवासी शुभम उर्फ यश जावरे पिता महेश जावरे(27) को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के दिन ही खरीदा था चाकू
मुख्य आरोपी भोजराम ने मंगलवार को ही दोनों बच्चों की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने नया चाकू भी खरीदा था। बच्चों को साइकिल खरीदने का लालच दिया और फिर साथ लेकर गया। उसने अपने दोस्त शुभम को फोन करके बुलाया। दोनों आरोपी बाइक पर बच्चों को बैठाकर जंगल में लेकर पहुंचे। इसके बाद पहले छोटे भाई को जंगल के अंदर लेकर गया और हत्या की और फिर बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी।
प्रार्थी के घर था आरोपी का आना-जाना
पुलिस के अनुसार आरोपी भोजराम बेलवंशी मृतक बच्चों की मां पर बुरी नजर रखता था। इस वजह से वह उसके घर बार-बार आना-जाना करता था। प्रार्थी अपने पति से अलग दोनों बालकों के साथ रहती थी। जिसके कारण आरोपी अपने गलत मंसुबे में कामयाब नहीं हो पा रहा था। पूर्व में भी आरोपी ने बच्चों को उठा लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू एवं बाइक बरामद कर ली है। हत्या का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय, निरीक्षक किशोर वामनकर, सतीश तिवारी, खेमेंद्र जैतवार, उनि आशीष खोब्रागड़े, दयाराम शरणागत, राहुल काकोडिय़ा, मनोज जंघेला, रितु उइके, दिनेश रघुवंशी, शैलेश तिवारी, देवेन्द्र जैसवाल, जसवंत ठाकुर, मनोज पाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

Hindi News / Seoni / Crime: मौसा ही निकला बच्चों का कातिल, पहले छोटे और फिर बड़े भाई की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो