सडक़ की बदहाल स्थिति को लेकर वार्ड के पार्षद विशाल सिंह पूर्व में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। नगर परिषद के इंजीनियर दीपक उइके का कहना है कि मोक्ष धाम जाने वाले मार्ग में सडक़ निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि लोगों का कहना है कि जब तक सडक़ का निर्माण नहीं हो जाता तब तक नगर परिषद को कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनानी चाहिए। इससे मोक्षधाम और वैनगंगा नदी के घाट में पहुंचने में दिक्कत दूर होगी