प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि चीख-पुकार मच गई। जीप के परखच्चे उड़ गए। फंसे लोगों को निकालने के लिए राहगीरों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद सडक़ पर जाम भी लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को सडक़ से एक तरफ किया। जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया।
बताया जाता है कि चालक अजीत ने लखनादौन में कंटेनर रोककर काफी शराब पी थी। इसके बाद वह कंटेनर लेकर नागपुर की तरफ निकला। लखनादौन से घटनास्थल की दूरी लगभग 100 किमी है। चालक नशे में धूत होकर कंटेनर अनियंत्रित गति से चलाता रहा। वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि किस तरह से वह नेशनल हाइवे पर तांडव मचा रहा है। कभी दाएं तो कभी बाएं कंटेनर को मोड़ रहा है। इस दौरान कई वाहनों से टकराते हुए भी बचा। इतनी दूरी में कहीं भी पुलिस ने कंटेनर को नहीं रोका। ऐसे में बड़ा हादसा हो गया।