UP News : अफसरों के लिए नोटों की गड्डी लेकर मीटिंग में पहुंचे बीजेपी के विधायक ने खोली भ्रष्टाचार की पोल! देखें वीडियो
UP News : भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने भरी मीटिंग में अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकाली और अधिकारियों की तरफ लहराते हुए कहा लो तुमसे कोई काम बिना पैसे नहीं होता
UP News : सरकारी अफसर आम जनता को लूट रहे हैं !बिना सुविधा शुल्क लोगों के काम नहीं किए जाते और अपनी जेबें भरने के लिए दोगुना तक के बिल और स्टीमेट बनाए जाते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद भाजपा विधायक ने यह कहते हुए अफसरों की पोल खोली है। सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे और अफसरों को आईना दिखाने के लिए अपनी जेब से गड्डी निकालकर सबके सामने कहा कि लो पैसे ले लो, बिना पैसों तो आप काम करोगे नहीं, इसलिए पैसे ले लो और काम कर दो।
विधायक राजीव गुंबर विकास भवन में चल रही समीक्षा बैठक में मौजूद थे और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शासन की योजनाओं में हुए कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। यहां पर उस समय गहमागहमी का माहौल हो गया जब विधायक ने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए मीटिंग में ही नोट लहराने शुरू कर दिए। सबके सामने अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए साफ शब्दों में कहा कि बिना पैसे आप कोई काम नहीं करते लेकिन याद रखें कि, जनता की समस्याओं को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मीटिंग में विधायक सबसे अधिक नाराज, जल निगम, नगर निगम और बिजली विभाग से दिखे।
खंभा हटाने का बजट बनाया 50 हजार रुपए
मुख्य मामला शहर के रायवाला बाजार में लगे एक बिजली को खंभे को लेकर था। पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने इस खंभे को हटाकर दूसरे स्थान पर लगाने का स्टीमेट 50 हजार का बना दिया था। इस पर विधायक ने कहा कि खंभा गलत जगह विभाग ने लगाया और अब इसे हटाने का हर्जाना व्यापारी से क्यों लिया जा रहा है। उनका गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि जो काम 25 हजार से कम खर्च में हो सकता है उसका स्टीमेट 50 हजार क्यों बनाया गया। इसके बाद तो विधायक अफसरों पर बरस गए और जमकर खरी खोटी सुनाते हुए साफ कह दिया कि, अगली मीटिंग में अगर कोई शिकायत आई तो फाइल सीधे लखनऊ भेजी जाएगी। सीएम भ्रष्टाचार को लेकर बेहद गंभीर हैं ऐसे कोई भी बचेगा नहीं।
Hindi News / Saharanpur / UP News : अफसरों के लिए नोटों की गड्डी लेकर मीटिंग में पहुंचे बीजेपी के विधायक ने खोली भ्रष्टाचार की पोल! देखें वीडियो