दो मंजिला कॉरिडोर होगा
उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत डबल स्टोरी कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके निचले फ्लोर पर वीवीआईपी प्रतीक्षालय, चाइल्ड केयर रूम, हॉस्पिटल, प्रसाद की दुकानें, जूता घर, शौचालय का निर्माण होगा। जबकि दूसरे फ्लोर पर प्रतीक्षालय, परिक्रमा क्षेत्र, इमरजेंसी मेडिकल सुविधा, चाइल्ड केयर रूम और शौचालय होगा। पहला फ्लोर 11300 वर्ग मीटर और दूसरा फ्लोर 10600 वर्ग मीटर का होगा। जिसकी अनुमानित लागत 650 करोड रुपए है। इस दौरान 285 भावनाओं का अधिग्रहण किया जाएगा।
सेवायतों ने भी विरोध किया
स्थानीय लोगों के भारी विरोध को देखते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का दौरा विवादों में चला गया। ना तो उन्हें बांके बिहारी के दर्शन करने को मिले और ना ही प्रसाद मिला। जुगल गोस्वामी की गद्दी पर कुछ महिलाओं को बातचीत करने के लिए बुलाया गया। जहां ऊर्जा मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान एक शर्मा ने कहा कि यहां पर कुछ लोगों ने विरोध किया है।
कॉरिडोर निर्माण में सबका ध्यान रखा जाएगा
एके शर्मा ने कहा कि सरकार कॉरिडोर निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों का ध्यान रखेगी। आने वाले भक्तों की सुरक्षित यात्रा हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में भीड़ आती है। जिससे अफरा-तफरी माहौल रहता है। सरकार सबकी सहमति से निर्णय लेगी। इस मौके पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या और मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के विषय में भी जानकारी दी। महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ बदसलूकी की गई है।
जब बिजली ही नहीं आएगी तो मुफ्त क्या होगा?
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब बिजली आएगी तभी तो बिल जमा होगा। जब बिजली ही नहीं आएगी तो मुफ्त क्या होगी? बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। जिस पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।