एक्शन में कलेक्टर
राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टोरेट में समय सीमा समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ई-ऑफिस व्यवस्था को गंभीरता से समझें। अब मैन्यूअल संचालन की बजाए नस्तियों का संचालन ई-ऑफिस व्यवस्था से करें। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और नस्तियां अनावश्यक लंबित नहीं रहेंगी। इस दौरान ई-ऑफिस में मूमेंट नहीं बढ़ाने पर तहसीलदार जीरापुर, सुठालिया का वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। साथ ही तहसीलदार खिलचीपुर पर 5 हजार रूपये रेडक्रास जुर्माना लगाया।
अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशों पर तुरंत अमल करें। विभागीय अधिकारी ई-नस्तियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर के भरोसे न छोड़ें बल्कि सिस्टम को स्वयं ऑपरेट करें। सीएम हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पंजीकृत स्कूलों का भी सत्यापन किया जाए। कलेक्टर ने बैठक के दौरान अलग अलग कारणों और लापरवाही बरतने के कारण सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजगढ़, नरसिंहगढ़ व डीएम नॉन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।