scriptई-अटेंडेंस का विरोध करने वाले अतिथि शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, एसपी-कलेक्टर को आया लेटर… | mp news Action will be taken against guest teachers who oppose e-attendance | Patrika News
भोपाल

ई-अटेंडेंस का विरोध करने वाले अतिथि शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, एसपी-कलेक्टर को आया लेटर…

mp news: संचालक लोक शिक्षण भोपाल ने कलेक्टर-एसपी को लिखा पत्र, ई-अटेंडेंस का विरोध करने वाले अतिथि शिक्षकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मंशा से अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मचा..।

भोपालJul 19, 2025 / 06:07 pm

Shailendra Sharma

bhopal

फाइल फोटो

mp news: मध्यप्रदेश में ई-अटेंडेंस का विरोध करने वाले अतिथि शिक्षकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है। संचालक लोक शिक्षण भोपाल ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के नाम लिखे पत्र में ई-अटेंडेंस का विरोध करने वाले अतिथि शिक्षकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मंशा जाहिर की है जिससे अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि उक्त पत्र अभी एसपी, कलेक्टर तक नहीं पहुंचा है, लेकिन यह पत्र शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय वाट्सएप ग्रुपों, स्कूलों, शिक्षकों के ग्रुपों में वायरल हो गया जिससे अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

पत्र में ये लिखा है..

संचालक लोक शिक्षण द्वारा सभी कलेक्टर, एसपी को लिखे पत्र में लिखा है कि अतिथि शिक्षकों की शाला में उपस्थिति की मॉनीटरिंग के लिए हमारे शिक्षक एप से अटेंडेंस का निर्णय लिया है। यदि आपके जिले में कतिपय संगठों या किसी भी व्यक्ति द्वारा शासकीय निर्देशों का पालन न करने के लिए अतिथि शिक्षकों को सम्मिलित कर विरोध प्रदर्शन किया जाता है, तो ऐसी गतिविधियों में समिलित होने वाले व्यक्तियों/अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का कष्ट करें। साथ ही शिक्षकीय गरिमा एवं आचरण के विरुद्ध कृत्य करने वाले अतिथि शिक्षकों को चिन्हित कर, उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करें।

गुरूवार को अतिथि शिक्षकों ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि गुरुवार को प्रदेशभर में अतिथि शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। इस दौरान अतिथि शिक्षकों का कहना था कि वे ई अटेंडेंस लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें नियमित शिक्षकों की तरह मेडिकल, सीएल जैसी सुविधाएं दी जाएं। ई-अटेंडेंस को लेकर पहले नियमित शिक्षकों ने भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापनबाजी की थी लेकिन तब विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया और अब जब अतिथि शिक्षकों ने यही किया तो विभाग उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

Hindi News / Bhopal / ई-अटेंडेंस का विरोध करने वाले अतिथि शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, एसपी-कलेक्टर को आया लेटर…

ट्रेंडिंग वीडियो