scriptCG News: महापौर मीनल चौबे इजराइल दौरे पर, युद्ध और शहरी प्रभावों पर करेंगी रिसर्च | CG News: Mayor Meenal Choubey on Israel tour | Patrika News
रायपुर

CG News: महापौर मीनल चौबे इजराइल दौरे पर, युद्ध और शहरी प्रभावों पर करेंगी रिसर्च

CG News: महापौर चौबे ने नगर निगम के कामकाज को देखने के लिए वित्त विभाग के एमआईसी सदस्य महेंद्र खोड़िहार को प्रभारी महापौर की जिम्मेदारी सौंपी है।

रायपुरJul 15, 2025 / 09:25 am

Laxmi Vishwakarma

महापौर मीनल चौबे इजराइल दौरे पर (Photo source- Patrika)

महापौर मीनल चौबे इजराइल दौरे पर (Photo source- Patrika)

CG News: महापौर मीनल चौबे पांच दिवसीय इजराइल दौरे पर हैं। राज्य शासन की ओर से उन्हें युद्ध से मानव जीवन और किसी भी शहर पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने और समझने के लिए भेजा गया है। इस बात का अध्ययन कर वे 19 जुलाई को लौटेंगी।
महापौर चौबे ने नगर निगम के कामकाज को देखने के लिए वित्त विभाग के एमआईसी सदस्य महेंद्र खोड़िहार को प्रभारी महापौर की जिम्मेदारी सौंपी है। महापौर कक्ष में सोमवार को वह लोगों की समस्याएं सुनते हुए नजर आए। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि इजराइल अध्ययन दौरे में देश के अनेक राज्यों से प्रतिनिधिमंडल को भेजा गया है, जिनमें राजधानी रायपुर की महापौर भी शामिल हैं। उनका दौरा कार्यक्रम मंत्रालय स्तर पर तय हुआ है।
CG News: इस दौरे का मुख्य उद्देश्य इजराइल युद्ध से किस तरह लोगों का जीवन और शहर प्रभावित होता है, ऐसी विभीषिका को जानने और समझने के साथ ही वहां की प्रशासनिक कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही महापौर अपने-अपने राज्यों की संस्कृतियों से भी रूबरू कराएंगे।

Hindi News / Raipur / CG News: महापौर मीनल चौबे इजराइल दौरे पर, युद्ध और शहरी प्रभावों पर करेंगी रिसर्च

ट्रेंडिंग वीडियो