High Security Number Plate: HSRP जांच से मचा हड़कंप
आरटीओ के अधिकारी और कर्मचारी सड़क पर नजर आए। वे वाहन चालकों को रुकवाकर तुरंत नई नंबर प्लेट के आवेदन करने का आग्रह कर रहे थे। खास बात यह रही कि पुलिस जवानों के साथ प्राइवेट
सिक्योरिटी कर्मी भी मौजूद रहे। वे वाहन चालकों को रोककर नई नंबर प्लेट लगवाने के लिए अनुरोध कर रहे थे। चालकों को चालान से बचने के लिए एचएसआरपी लगवाने की अपील कर रहे थे।
अस्थाई शिविर लगाकर किया पंजीयन
महिला थाना चौक से लगे जनसम्पर्क कार्यालय के सामने और थाना के सामने उद्यान में अस्थाई रूप से शिविर लगाकर वाहनों का पंजीयन करवाया गया। इससे वाहनों की कतार लग गई। अस्थाई शिविर में भीड़ हो गई। करीब आधा दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञ शिविर में अपनी सेवा दे रहे थे। उन्हें लोगों ने चारों ओर घेर रखा था। विशेष है नंबर प्लेट
यह एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट है। जिसे वर्तमान समय में वाहनों में लगाया जा रहा है। एल्युमीनियम से यह बनी प्लेट हैं। इसमें होलोग्राम, एक लेजर ब्रांडेड यूनिक सीरियल नंबर और एक कलर कोडेड स्टीकर लगा है। इस
नंबर प्लेट के उपयोग से सुरक्षा बढ़ेगी और जालसाजी रोकने में मदद मिलेगी।