scriptआयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, CA के 3 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों के फर्जी दस्तावेज जब्त | CG News: Income Tax Department raided 3 locations of CA | Patrika News
रायपुर

आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, CA के 3 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों के फर्जी दस्तावेज जब्त

CG News: सीए के दफ्तर से फाइलों, लैपटॉप, मोबाइल, पैन ड्राइव और अन्य डिवाइस जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

रायपुरJul 15, 2025 / 09:42 am

Laxmi Vishwakarma

आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई (Photo source- Patrika)

आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG News: आयकर विभाग की टीम ने चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और कटघोरा में आयकर सलाहकार प्रदीप कुमार चक्रधारी, महेन्द्र कुमार गुप्ता और बीडी दीवान के 3 ठिकानों में छापेमारी की। तीनों ही सीए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर आयकर रिफंड दिलवा रहे थे।

CG News: अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया था झांसा

इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को सुबह 30 सदस्यीय टीम ने दफ्तर में दबिश दी। तलाशी में लाखों रुपए के बोगस बिलिंग और आईटी रिटर्न के दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जाता है कि पिछले काफी समय से वह गलत दस्तावेज जमा कर रहे थे। एसईसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों का झांसा देकर बोगस डिक्डशन क्लेम किया जा रहा था।

20 फीसदी कमीशन

CG News: फर्जी तरीके से क्लेम किए जाने संबंधी दस्तावेजों में 20 फीसदी कमीशन लेकर क्लेम करने के दस्तावेज मिले है। इसके संबंध में सीए से पूछताछ कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे है। आईटी के अधिकारियों का कहना है कि तलाशी के दौरान गड़बडी़ मिलने पर पिछले 5 साल के रेकॉर्ड को जांच के दायरे में लिया गया है। सीए के दफ्तर से फाइलों, लैपटॉप, मोबाइल, पैन ड्राइव और अन्य डिवाइस जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Raipur / आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, CA के 3 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों के फर्जी दस्तावेज जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो