CG News: अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया था झांसा
इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को सुबह 30 सदस्यीय टीम ने दफ्तर में दबिश दी। तलाशी में लाखों रुपए के बोगस बिलिंग और
आईटी रिटर्न के दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जाता है कि पिछले काफी समय से वह गलत दस्तावेज जमा कर रहे थे। एसईसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों का झांसा देकर बोगस डिक्डशन क्लेम किया जा रहा था।
20 फीसदी कमीशन
CG News: फर्जी तरीके से क्लेम किए जाने संबंधी दस्तावेजों में 20 फीसदी
कमीशन लेकर क्लेम करने के दस्तावेज मिले है। इसके संबंध में सीए से पूछताछ कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे है। आईटी के अधिकारियों का कहना है कि तलाशी के दौरान गड़बडी़ मिलने पर पिछले 5 साल के रेकॉर्ड को जांच के दायरे में लिया गया है। सीए के दफ्तर से फाइलों, लैपटॉप, मोबाइल, पैन ड्राइव और अन्य डिवाइस जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।