मंदिर से लौटते समय पकड़ी गई महिला
घटना जारी बाजार के रहने वाले किराना व्यापारी राजकुमार केसरवानी के घर पर हुई। शुक्रवार सुबह वह अपनी दुकान पर चले गए थे, जबकि उनके बच्चे स्कूल गए थे। घर में उनकी पत्नी राधा केसरवानी अकेली थीं। पूजा के लिए मंदिर जाने के बाद जैसे ही राधा घर लौटीं, पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उनका मुंह दबा लिया और उन्हें जबरन ऊपर के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। वहां उनके साथ मारपीट की गई और लूट को अंजाम दिया गया।
मदद के लिए पुकारती रही पीड़िता
कमरे में बंद राधा मदद के लिए खिड़की से आवाज लगाती रहीं, लेकिन आसपास कोई सुन नहीं पाया। कुछ देर बाद एक ट्राली वाले ने उनकी चीख सुनी और तत्काल उनके पति को सूचना दी। राजकुमार केसरवानी जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राधा कमरे में घायल अवस्था में बंद थीं और घर का सामान बिखरा पड़ा था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही कौंधियारा थाने की पुलिस, एसीपी विवेक यादव, थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा, एसओजी टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
एसीपी विवेक यादव ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। जल्द ही इस घटना का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।