वर्ष 2025 की LT ग्रेड भर्ती में आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। इस कारण वे अभ्यर्थी जो 2019 से 2024 के बीच भर्ती नहीं आने की वजह से 40 वर्ष की सीमा पार कर चुके हैं, अब आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसी के चलते प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस बार आयुसीमा में 5 साल की छूट दी जाए।
क्या है भर्ती की स्थिति
UPPSC द्वारा 28 जुलाई को LT ग्रेड के 7466 पदों के लिए विज्ञापन जारी होने की संभावना है। साथ ही, 1500 से ज्यादा प्रवक्ता पदों के लिए भी भर्ती प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। हालांकि इस बार प्रवक्ता पद के लिए बीएड अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे कई पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
अभ्यर्थियों में नाराजगी
प्रत्याशी शीतला प्रसाद ओझा और अन्य प्रतियोगियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में देरी विभागीय लापरवाही की वजह से हुई। परीक्षा पैटर्न और अर्हता को स्पष्ट करने में ही सालों लग गए। कई उम्मीदवार 2020 की परीक्षा के मुख्य चरण तक पहुंचे थे और उन्हें पूरा भरोसा था कि अगली बार चयनित हो जाएंगे। लेकिन अब वह उम्र सीमा में नहीं आ रहे। उनका कहना है कि जब वे लगातार तैयारी कर रहे थे और देरी आयोग की तरफ से हुई, तो इसका खामियाजा उन्हें क्यों भुगतना पड़े?