यह कोई मामूली दावा नहीं था
ट्रंप ने डिनर पार्टी में कहा कि हमने कई युद्ध रुकवाए हैं, लेकिन यह कोई मामूली युद्ध नहीं था। भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बहुत बिगड़ चुके थे। विमान गिराए जा रहे थे। मेरा अनुमान है कि 5 विमान गिराए गए थे। दोनों ही देश परमाणु संपंन्न हैं। उन्होंने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि मैंने दोनों देशों को व्यापार बंद करने का डर दिखाकर युद्ध रुकवाया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि हमने युद्ध रोक दिया है। हम ट्रेड डील चाहते हैं।
भारत ने पाकिस्तान को पहुंचाया बड़ा नुकसान
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। इस दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने सैन्य संघर्ष में पांच भारतीय विमान गिराए। भारत ने इससे इनकार किया। भारत ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान के अहम वायु सेना अड्डों को निशाना बनाया। इस्लामाबाद ने अपने किसी भी विमान के नुकसान से इनकार किया, लेकिन हवाई ठिकानों को निशाना बनाने की बात मानी थी। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को हवा में ही नष्ट कर दिया था। S400 सुदर्शन मिसाइल सिस्टम के जरिए लगभग 300 किलोमीटर दूर उड़ रहे एक हाई वैल्यू एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया था। ये एयरक्राफ्ट या तो इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से लैस था। राफेल और सुखोई-30 ने पाकिस्तानी सेफ सेंटर (हैंगर) को निशाना बनाया, जिसमें मेड इन चीन विंग लूंग ड्रोन तबाह हुए।