scriptPratapgarh: गैंगस्टर सलमान को हथियार देने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, विदेश तक कनेक्शन, हो रहे खुलासे | Pratapgarh: 3 accused of the gang that supplied weapons to gangster Salman arrested, connections to foreign countries, revelations being made | Patrika News
प्रतापगढ़

Pratapgarh: गैंगस्टर सलमान को हथियार देने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, विदेश तक कनेक्शन, हो रहे खुलासे

छोटीसादड़ी पुलिस एवं एजीटीएफ टीम की ओर से गत दिनों हथियारों का जखीरा पकड़ने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर तस्करी के आरोपी सलमान को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है।

प्रतापगढ़Jul 05, 2025 / 09:55 am

anand yadav

छोटी सादड़ी पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी, पत्रिका फोटो

Rajasthan: छोटीसादड़ी पुलिस एवं एजीटीएफ टीम की ओर से गत दिनों हथियारों का जखीरा पकड़ने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर तस्करी के आरोपी सलमान को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है। थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि 28 जून को पुलिस ने राकेश पुत्र कचरूलाल राठौर निवासी मालपुरा बाजार गंगधार जिला झालावाड़ को एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, दो खाली मेगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी सूचना पर सलमान पुत्र शेरखान निवासी नागदा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर उससे अवैध भारी मात्रा में देसी-विदेशी हथियार व भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किए थे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सलमान खान, पत्रिका फोटो

इन आरोपियों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार हथियारों की सप्लाई करने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। एजीटीएफ टीम व छोटीसादडी पुलिस टीम ने हथियारों को सप्लाई करने वाले आरोपी जितेन्द्रसिंह उर्फ जितू निवासी बिलानी थाना कंचनपुर जिला धोलपुर को धोलपुर से, कुवंरपालसिंह उर्फ किशनपालसिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद लोदी राजपूत निवासी रानी अवन्ती बाई कॉलोनी थाना कोतवाली नगर एटा जिला एटा मध्यप्रदेश तथा धीरेन्द्रसिंह पुत्र राधेश्याम लोदी राजपूत निवासी नगला जईया थाना एटा जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

ऑपरेशन की रणनीति

एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशों और उप महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में इस विशेष अभियान को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में एक टीम को सूचना संकलन के लिए बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना किया गया था। गुप्त सूचनाओं और गहन आसूचना संकलन के बाद यह कार्रवाई की गई।
गैंगस्टर सलमान खान, पत्रिका फोटो

गैंगस्टर सलमान ने खोले राज

राकेश से हुई पूछताछ ने पुलिस को अपराध की दुनिया के एक और बड़े नाम सलमान पुत्र शेरखान (38), निवासी नागदा, उज्जैन तक पहुंचाया। सलमान जो पहले से ही बांसवाड़ा जेल में फिरौती के एक मामले में बंद था को एजीटीएफ ने प्रोटेक्शन वारंट पर लिया। उससे की गई कड़ी पूछताछ ने कई चौंकाने वाले राज खोले।
सलमान ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। स्कूल छोड़ने के बाद वह लड़ाई-झगड़ों में शामिल हो गया और अपनी 90 बीघा पैतृक जमीन होने के बावजूद प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर विवादित जमीनों पर कब्जा करने लगा।

दुबई तक जुड़े गिरोह के तार

अपने खिलाफ लगातार बढ़ते मुकदमों से बचने के लिए सलमान ने निवास बदलकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया था। पुलिस के अनुसार दुबई जाने से पहले उसने अपने सभी अवैध हथियार दोस्त मोहम्मद नवाज निवासी रतलाम के पास 30 लाख रुपए की सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रख दिए थे। उसका इरादा था कि जेल से छूटने के बाद वह इन्हें वापस ले लेगा।

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh: गैंगस्टर सलमान को हथियार देने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, विदेश तक कनेक्शन, हो रहे खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो