scriptश्रावणी मेला: बाबा धाम जाने वाले शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, जानें कांवरियों के लिए क्या है खास इंतजाम | shravani mela starts today in sultanganj know whats special arrangements for kanwaria | Patrika News
पटना

श्रावणी मेला: बाबा धाम जाने वाले शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, जानें कांवरियों के लिए क्या है खास इंतजाम

श्रावणी मेला 2025 को लेकर इस वर्ष बिहार पर्यटन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था किया गया है। ये श्रावणी मेला 9 अगस्त तक चलेगा। कांवरियों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रहने से लेकर मनोरंजन तक की वयव्स्था की गई है। 

पटनाJul 11, 2025 / 02:39 pm

Rajesh Kumar ojha

राजधानी से गुजरने वाले कांवरियों से महाशिवरात्रि पर्व का एहसास

राजधानी से गुजरने वाले कांवरियों से महाशिवरात्रि पर्व का एहसास

श्रावणी मेला 2025 की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। 9 अगस्त तक चलने वाले इस श्रावणी मेला के पहले दिन सुल्तान पूरी तरह से बोल बम के नारे से गूंजा। श्रावणी मेला को इस दफा खास बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से भी खास व्यवस्था की गई है। कांवरियों के लिए सुल्तानगंज से दुम्मा सीमा और पहलेजा से बाबा गरीबनाथ धाम तक आवास से लेकर मनोरंजन तक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

चार सोमवारी पड़ेगा

14 जुलाई को सावन मास की पहली सोमवारी होगी। इस दिन बाबा वैद्यनाथ के भक्त बड़ी तादाद में देवघर (झारखंड) के साथ ही बिहार के तमाम शिवालयों में जल अर्पण करेंगे। इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवारी पड़ेगी। 21 जुलाई को दूसरी, 28 जुलाई को तीसरी और 4 अगस्त को चौथी सोमवारी होगी। हर सोमवारी के अगले दिन मंगला गौरी व्रत भी होगा।

आवासन, शौचालय, पेयजल की खास व्यवस्था

पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं एवं कांवरियों को आवासन, शौचालय, पेयजल, कांवर स्टैंड आदि के साथ मनोरंजन तक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरी कर ली गई है। पर्यटन विभाग की ओर से इस साल पहली बार पहलेजा से बाबा गरीबनाथ मंदिर के मध्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। सारण के पहलेजा घाट के पास 500 लोगों के बैठने की क्षमतायुक्त जर्मन हैंगर टेंट सिटी, वैशाली के गोरौल एवं बिठौली, तुर्की, मुजफ्फरपुर में प्रत्येक स्थान पर 200 तथा बाबा गरीब नाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर के पास आरडीएस कॉलेज में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।

सुल्तानगंज से देवघर के बीच टेंट सिटी

सुल्तानगंज से बिहार की सीमा दुम्मा के मध्य कांवरियों/श्रद्धालुओं के आवासन के लिए सुल्तानगंज में 200 बेड, बांका के अबरखा में 600 बेड, मुंगेर के खैरा में 200 बेड, धोबई में 200 बेड की टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। इसमें पेयजल, शौचालय, कांवर स्टैंड, बिजली आदि सुविधा होगी। पूरी मेला अवधि में टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को मुस्तैद किया गया है।

अजगैबीनाथ में आज अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति

सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह का शुक्रवार को आयोजन होगा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मेलेका शुभारंभ करेगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के भजनों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन होगा।

गंगा आरती होगी

श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में रोजाना गंगा आरती होगी और उद्घाटन तथा समापन के दिन भगवान शिव के जीवन पर आधारित लेजर शो भी दिखाया जाएगा। विभाग के अनुसार, श्रावणी मेला के विशेष टोल फ्री नंबर 18003037677 पर सभी जरूरी सूचनाएं दी जाएंगी। वहीं, 12 पर्यटक सूचना केंद्रों में आवश्यक जानकारियां, ब्रॉशर मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी।
सभी टेंट सिटी में पंखे, कूलर, कुर्सियां, टेबल, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा और संरक्षा के उपाय किए गए हैं। वहां बांस के कांवर स्टैंड भी लगाए गए हैं। पर्यटक सूचना केंद्र में एलईडी टीवी पर बिहार पर्यटन के बारे में लाइव और रिकॉर्डेड संदेशों के प्रसारण के साथ सार्वजनिक घोषणा प्रणाली की व्यवस्था होगी।

Hindi News / Patna / श्रावणी मेला: बाबा धाम जाने वाले शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, जानें कांवरियों के लिए क्या है खास इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो