PM Kisan Samman Nidhi की 20वीें किस्त जुलाई में ही आएगी। (फोटो-पत्रिका)
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत देशभर के करोड़ों किसानों के लिए राहत का सबब बन चुकी PM KISAN योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों के कागजात का वेरिफिकेशन, बैंक अकाउंट नंबर और eKYC पूरा नहीं होगा, उन्हें यह किस्त नही मिलेगा।
eKYC न कराने वाले किसानों को PM Kisan 20वीं किस्त नहीं मिलेगी। यह प्रक्रिया अब आधार OTP या बायोमेट्रिक दोनों तरीकों से की जा सकती है।
Aadhaar और Bank Account Linking
अगर किसान का Aadhaar उसके Bank Account से लिंक नहीं है, तो PM Kisan 20वीं किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पाएगी।
बैंक खाता विवरण की पुष्टि
कई बार तकनीकी खामियों की वजह से गलत खाता नंबर दर्ज हो जाता है, जिससे PM Kisan 20वीं किस्त रुक जाती है। इसलिए अपने बैंक खाते की सही जानकारी जांचें।
भू-अभिलेख (Land Records) का हल
अगर खेत के दस्तावेज पूरे नहीं हैं या विवादित हैं तो ऐसे मामलों को समय रहते निपटाएं। राज्य सरकारों ने भू-अभिलेख सत्यापन के लिए विशेष ड्राइव शुरू की है।
लाभार्थी स्थिति की जांच करें
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस देखें कि आप लाभार्थी सूची में हैं या नहीं।
मोबाइल नंबर अपडेट करें
OTP और अन्य सूचनाएं मोबाइल पर ही आती हैं। यदि नंबर पुराना या गलत है, तो उसे तुरंत CSC पर जाकर अपडेट करवाएं।
कब तक निपटा लें ये काम?
सरकार किसानों के फायदे के लिए 1 मई से 31 मई 2025 तक यह ड्राइव चला चुकी है। लेकिन जो लोग रह गए हैं, उनके पास अभी भी वक्त है कि वे पेपर अपडेट कर PM Kisan 20वीं किस्त का फायदा ले सकें। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र किसान योजना के फायदे से अछूता न रहे।