Daisy Shah: अभिनेता सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार भी सुर्खियों में है। दरअसल शो से जुड़ी कुछ जरुरी अपडेट्स और अफवाहें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह जो सलमान खान के साथ ‘जय हो’ फिल्म में साथ दिखी थीं। ऐसा रिपोर्ट था कि वो ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स में शामिल हो सकती हैं। लेकिन अब डेजी शाह ने खुद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाली है।
डेजी शाह ने बिग बॉस में एंट्री पर पर लगाया फुल स्टॉप
डेजी शाह ने इन अफवाहों पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि “सभी अफवाहों पर विराम लगाया, कहा मैं ‘बिग बॉस’ नहीं कर रही हूं। शायद कभी भी नहीं करूंगी। धन्यवाद।” बता दें कि डेजी के इस पोस्ट से ये साफ है कि वो न सिर्फ इस सीजन में, बल्कि भविष्य में भी ‘बिग बॉस’ में नजर नहीं आने वाली है। डेजी शाह के इस खुलासे के बाद से फैंस में मायूसी बनी हुई हैं। इसके साथ ही दूसरी ओर मेकर्स के लिए ये एक राहत की बात होगी है क्योंकि शो में आने वाली नई अफवाहों ने पहले ही शो के प्रचार में काफी हलचल मचा दी थी।
इससे पहले डेजी का नाम ‘बिग बॉस 19’ के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद ये बता दिया है कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में कौन-कौन से नए चेहरे की एंट्री होगी और दर्शकों को क्या नया देखने को मिलता है। दरअसल ‘बिग बॉस’ का हर सीजन कुछ खास होता है और इस बार भी शो की थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है।