वाणी कपूर ने OTT का चूना रास्ता
बता दें कि ये एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा के साथ सस्पेंस वाली सीरीज है। जिसमें वाणी कपूर एसपी री थॉमस के रोल में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस पुलिस की वर्दी में ‘मंडला मर्डर’ से जुड़े मिस्ट्री सुलझाने के मिशन पर दिखाई देने वाली हैं। इसका ट्रेलर काफी रोमांचक और रहस्यमयी लग रहा है। दरअसल ये एक प्राचीन यंत्र, हत्या की गुत्थियां और एक जंगल जहां उंगली की आहुति देने से वरदान मिलता है।
इसके सभी तत्व एक दिलचस्प कहानी की ओर इशारा कर रहे हैं। वाणी कपूर का इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस का किरदार में है और अगर वो जंगल तक पहुँच रही हैं तो कहानी में कुछ गहरी और खतरनाक बातें जरूर होंगी। बता दें कि ये कहानी न केवल सस्पेंस और थ्रिलर के परफेक्ट मिश्रण जैसी है। बल्कि इस प्राचीन यंत्र के इर्द-गिर्द जो पौराणिक तत्व हो सकते हैं, जो फैंस को सोचने पर मजबूर कर देने वाले हैं। फैंस को इसके ट्रेलर से अच्छा रिसपॉस मिला है।
फैंस ने किया रिएक्ट कहा
इसके ट्रेलर को देख फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक फैंस ने कहा कि ‘अरे अन्नू भैया आप यहां कैसे? तो दूसरे ने कहा ‘प्रधान जी, अन्नू भैया और नया सचिव, स्वीटी क्या ही कॉम्बिनेशन है। साथ ही अन्य फैंस ने कहा ‘गुल्लक की तो आधी कास्ट यहीं है। बता दें कि ये ‘मंडला मर्डर्स’ नेटफ्लिक्स पर जल्द ही आने वाली है लेकिन इसका आधिकाारिक तौर पर नोटिस नहीं आया है। इस सीरीज में वाणी और वैभव के साथ सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी मेन लीड रोल में नजर आने वाले हैं और इसके निर्देशक गोपी पुरथन है।