scriptIND vs PAK: पाकिस्तान के अरशद नदीम से इस दिन ओलंपिक का बदला लेने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, नोट कर लें तारीख | india vs pakiastan neeraj chopra vs arshad nadeem olympic rivals set for Diamond League meet in Silesia at august 16 | Patrika News
अन्य खेल

IND vs PAK: पाकिस्तान के अरशद नदीम से इस दिन ओलंपिक का बदला लेने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, नोट कर लें तारीख

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक के बाद एक बार फिर भारतीय स्‍टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का आमना-सामना होने वाला है। इस बार इन दोनों का मुकाबला पोलैंड के सिलेसिया में डायमंड लीग मीट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

भारतJul 13, 2025 / 07:37 am

lokesh verma

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem (Photo Credit: IANS)

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक के बाद एक बार फिर भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच मुकाबले के लिए एक और बड़ा मंच तैयार है। दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में डायमंड लीग मीट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। पेरिस ओलंपिक जैवलिन फाइनल में नदीम ने 92.97 मीटर का शानदार थ्रो फेंकते हुए दुनिया को चौंका दिया था और स्वर्ण पदक जीता था। 89.45 मीटर का थ्रो फेंकने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। लगभग एक साल बाद दोनों दिग्गज फिर से आमने-सामने होंगे।

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से ज्यादा सक्रिय नहीं नदीम

विश्व एथलेटिक्स के अनुसार, सिलेसिया में होने वाले मुकाबले को पेरिस ओलंपिक के बाद ‘बदला’ लेने का पहला मौका माना जा रहा है। 27 साल के चोपड़ा वैश्विक सर्किट पर सक्रिय रहे हैं और उन्होंने चार डायमंड लीग मुकाबलों और यूरोप व भारत में कई अन्य विशिष्ट स्पर्धाओं में भाग लिया है, जबकि 28 वर्षीय नदीम 2024 में ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद ज्यादा सक्रिय नहीं रहे हैं। उन्होंने सिर्फ दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और स्वर्ण पदक जीता था।

दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो

नीरज चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था। वह 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के केवल 26वें भाला फेंक खिलाड़ी बने। हालांकि, उस स्पर्धा में नीरज जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे, चोपड़ा ने इसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

हाल ही में जीता था एनसी क्लासिक

नीरज ने जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल (84.14 मीटर) में दूसरा स्थान, पेरिस डीएल (88.16 मीटर) में जीत, ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक (85.29 मीटर) में जीत और बेंगलुरु में एनसी क्लासिक (86.18 मीटर) में शीर्ष स्थान हासिल किया। वर्तमान में भाला फेंक के दिग्गज प्रशिक्षक जान जेलेजनी से प्रशिक्षण ले रहे नीरज चोपड़ा पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / IND vs PAK: पाकिस्तान के अरशद नदीम से इस दिन ओलंपिक का बदला लेने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, नोट कर लें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो