मिचेल स्टार्क 400 के पार
मिचेल स्टार्क ने 15 गेंदों में सबसे तेज टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया और 400 विकेट का आंकड़ा पार किया। मिचेल स्टार्क को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने विकेटों की हैट्रिक भी ली है।
सिर्फ 7 के स्कोर पर आधी टीम आउट
ऑस्ट्रेलिया के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआत में जोर के झटके लगे। स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर 3 विकेट गिरा दिए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य वेस्टइंडीज की पहुंच से दूर लगने लगा। इसके बाद स्टार्क के पांचवें ओवर में मेजबान टीम को महज 7 रन के स्कोर पर दो और झटके दे दिए।
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा 1945 का रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने 15 गेंदों के भीतर पांच विकेट हॉल लेकर एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने के 1945 में बनाए गए एर्नी टोशैक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
स्कॉट बोलैंड ने बनाई हैट्रिक
वेस्टइंडीज़ को इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिली। फिर बोलैंड ने लगातार तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को आउट करते हुए विकेटों की हैट्रिक बनाई। इसके बाद स्टार्क ने जेडन सील्स को क्लीन बोल्ड करके केवल 14.3 ओवर में वेस्टइंडीज को 27 रन पर समेट दिया। विंडीज के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
टूटते बचा 1955 का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज का 27 रन का स्कोर अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर से सिर्फ़ एक रन ज़्यादा है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1955 में न्यूज़ीलैंड को 26 रनों पर आउट कर दिया था।