EC पिछले दरवाजे से कर रही NRC
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ईसीआई के पास नागरिकता निर्धारित करने का अधिकार नहीं हैं। यह गृह मंत्रालय, एसपी बॉर्डर के पास अधिकार है। अगर उनके पास अधिकार नहीं है तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। यही कारण है कि मैंने कहा कि यह पिछले दरवाजे से एनआरसी है। नवंबर में बिहार में चुनाव हैं। वे सीमांचल के लोगों को शक्तिहीन क्यों बनाना चाहते हैं। BLO के मोबाइल नंबर की मांग
ओवैसी ने कहा कि हम उन BLO के मोबाइल नंबर की मांग करते है। साथ ही ओवैसी ने कहा कि हम पार्टी के लोगों से कहेंगे कि वे उन बीएलओ से मिले और पूछे कि
नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के लोग कहां है, जिनके बारे में ये लोग बात कर रहे हैं।
2003 में हुई एसआईआर
AIMIM चीफ ने आगे कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण 2003 में हुआ था। उस समय कितने विदेशी नागरिक निकले? ओवैसी ने आगे कहा कि संसद में कानून मंत्री ने कहा था कि 2016, 2017 और 2019 में कोई भी विदेशी नागरिक नहीं मिला। ये सोर्स बेशर्म है।
क्या बोले तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 20 सालों से और केंद्र में 11 वर्षों से बीजेपी-एनडीए सरकार है। अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके दोषी प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। क्योंकि देश-प्रदेश की सुरक्षा की ज़िम्मेवारी इन्हीं की है। क्या इन्हीं विदेशियों के बल पर मोदी जी बिहार की 40 में से 39, 40 में से 33 लोकसभा सीटें जीतते रहे है। क्या इन्हीं विदेशियों के दम पर नीतीश-भाजपा बिहार में 20 वर्षों से कुंडली मारे बैठे है?