scriptबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रखे हैं 4 बम, 3 बजे होगा धमाका! ईमेल से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा | Threat to blow up Bombay Stock Exchange with four RDX IED bombs case registered | Patrika News
मुंबई

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रखे हैं 4 बम, 3 बजे होगा धमाका! ईमेल से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

BSE Bomb Blast Threat : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला है। बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौके पर है।

मुंबईJul 15, 2025 / 11:21 am

Dinesh Dubey

Bombay Stock Exchange bomb threat

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बम ब्लास्ट की धमकी (Photo- IANS/File)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक धमकी भरा ईमेल मिलने से सोमवार को अफरा-तफरी मच गई। ईमेल में दावा किया गया था कि बीएसई टावर (Bombay Stock Exchange Bomb Threat) में 4 आरडीएक्स आईईडी बम लगाए गए है, जो दोपहर 3 बजे ब्लास्ट होंगे। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

संबंधित खबरें

BSE को उड़ाने की धमकी, केस दर्ज

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया की धमकी भरा यह ईमेल मुंबई शेयर बाजार को ‘कॉमरेड पिनाराई विजयन (Comrade Pinarayi Vijayan) नामक आईडी से भेजा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की सुरक्षा बढ़ा दी और पूरे परिसर की सघन जांच की। हालांकि मौके से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
इस घटना के संबंध में माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(b), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है।
मुंबई शहर में इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित संस्थानों को बम धमाके की धमकियां मिल चुकी हैं। ऐसे मामलों को मुंबई पुलिस हमेशा गंभीरता से लेती है और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए तत्परता से जरूरी कदम उठाती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी मिली धमकी

वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार को एक ईमेल भेजकर बम धमाके की धमकी दी गई, जिससे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हो गईं और दिल्ली पुलिस ने पूरे कॉलेज परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, मौके पर बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग की टीमों ने पहुंचकर परिसर की गहन जांच की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रखे हैं 4 बम, 3 बजे होगा धमाका! ईमेल से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो