Last Week Of July: जुलाई का महीना बॉलीवुड के लिए काफी खास बनता जा रहा है। महीने की शुरुआत जहां 'मालिक', 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'आप जैसा कोई नहीं' जैसी सराही गई फिल्मों से हुई थी। इसके साथ ही अब जुलाई का अंतिम सप्ताह भी दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। अगली 8 दिनों में 6 नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जो दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच लाने का दम रखती हैं।
एंटरटेनमेंट का तड़का जुलाई के इस अंतिम हफ्ते को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे है, कि मेकर्स ने फैंस के मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त कर रखा है। एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज से सिनेमा हॉल्स फिर से गुलजार होने वाले हैं। अगर आप भी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए किसी ट्रीट से कम नही।
बता दें कि इस धमाकेदार रिलीज की शुरुआत होगी 18 जुलाई से जब एक साथ 6 फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इनमें कुछ नई कहानियां हैं तो कुछ लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्में। इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं । कल यानी 18 जूलाई को ये 3 फिल्में होंगी रिलीज 'निकिता रॉय', 'सैयारा', 'तन्वी द ग्रेट', (25 जुलाई को ये 3 फिल्में होंगी रिलीज) 'सन ऑफ सरदार 2', 'परम सुंदरी' और 'सरजमीं' है। फैंस इन फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड है।
Published on:
17 Jul 2025 11:04 am