scriptइन मुद्दों को लेकर MLA भावना ने सदन में पूछे सवाल, डिप्टी CM शर्मा बोले – वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 सड़कों की स्वीकृति | MLA Bhavna asked questions in the House regarding these issues | Patrika News
कवर्धा

इन मुद्दों को लेकर MLA भावना ने सदन में पूछे सवाल, डिप्टी CM शर्मा बोले – वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 सड़कों की स्वीकृति

Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 4 विभिन्न विषयों पर विधानसभा पटल के समक्ष प्रश्न रखा।

कवर्धाJul 16, 2025 / 04:15 pm

Khyati Parihar

विधायक भावना बोहरा (फोटो सोर्स - पत्रिका)

विधायक भावना बोहरा (फोटो सोर्स – पत्रिका)

Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 4 विभिन्न विषयों पर विधानसभा पटल के समक्ष प्रश्न रखा। इस दौरान उन्होंने पंडरिया विधानसभा में सड़क निर्माण की स्वीकृति और निर्माण को लेकर प्रश्न किए।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पंडरिया विधायक बोहरा ने प्रश्न किया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितनी नवीन सड़कों का निर्माण किया गया। वहीं मुख्य बजट में शामिल कितनी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें कितनी सड़क निर्माणाधीन है। वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के मुख्य बजट में शामिल सड़कों में से कितनी सड़कें निविदा स्तर पर लबित हैं और कितनी सड़कों का निविदा कार्य पूर्ण हो चुका है।
उक्त प्रदश का उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि पंडरिया विधानसभा अंतर्गत जनवरी 2024 से 20 जून 2025 तक 13.50 किलोमीटर के कुल 4 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 15 सड़कों के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है जिसमें से मैनपुरा में हरिनाला पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 14 सड़कों का निर्माण कार्य के लिए कुल लागत का आंकलन किया जा रहा है।
वहीं वर्ष 2025-26 के मुय बजट में कुल 14 सड़कों के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है जिसमें 10 सड़कों के लिए कुल लागत तय की जा चुकी है। 2 सड़कों का कुल लागत का आंकलन किया जा रहा है। वहीं 1 सड़क की पुनरावृत्ति व 1 सड़क अन्य विभाग के अधीन है।

आवेदन लंबित

महिला सशक्तिकरण के लिए शासन की कल्याणकारी योजना के संबंध में विधायक बोहरा के प्रश्न पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने बताया पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत कवर्धा विकासखंड अंतर्गत प्राप्त 4 आवेदन में से 3 लाभान्वित, पंडरिया विकासखंड अंतर्गत 12 आवेदन प्रपात हुए हैं जिसमें 1 लाभान्वित व सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत प्राप्त 7 आवेदन में से 2 महिलाएं लाभान्वित हुईं है। बाकि प्राप्त आवेदनों के तहत पात्र महिलाओं को जल्द ही इसका लाभ दिया जाएगा।

निकायों में कर्मचारियों की कमी

पंडरिया विधानसभा अंतर्गत शासकीय कार्यों का सुचारू रुप से संचालन हो सके इसके लिए भावना बोहरा पूछा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगरीय निकायों में रिक्त पदों की जानकारी ली। साथ ही इन पदों की पूर्ति को लेकर सवाल किए।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने प्रतिउत्तर में बताया कि पंडरिया विधानभा क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद् पंडरिया, नगर पंचायत पाण्डातराई व नगर पंचायत इंदौरी में वर्तमान में कुल 11 पद रिक्त हैं। इसके अंतर्गत पांडातराई में भृत्य के 1 पद, इंदौरी में उप अभियंता, लेखापाल, राजस्व उप निरीक्षक, सफाई दरोगा के 1-1 पद, सहायक वर्ग व सहायक राजस्व निरीक्षक के 2-2 पद, भृत्य के 3 पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। वहीं उप अभियंता, लेखापाल, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक वर्ग व सहायक राजस्व निरीक्षक का प्रभार अन्य नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिया गया है।

Hindi News / Kawardha / इन मुद्दों को लेकर MLA भावना ने सदन में पूछे सवाल, डिप्टी CM शर्मा बोले – वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 सड़कों की स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो