scriptपहले थाने के CCTV किए बंद, फिर दो दोस्तों से क्रिप्टो करेंसी सहित 10.50 लाख की वसूली; पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज | Case of recovery of crypto currency in Jodhpur police station Four constables suspended and arrested | Patrika News
जोधपुर

पहले थाने के CCTV किए बंद, फिर दो दोस्तों से क्रिप्टो करेंसी सहित 10.50 लाख की वसूली; पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

राजस्थान के जोधपुर में पुलिसकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है। थाने में बंधक बनाकर दो दोस्तों से क्रिप्टो करेंसी सहित 10.50 लाख की वसूली के मामले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

जोधपुरJul 18, 2025 / 09:38 am

Anil Prajapat

Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस ( प्रतीकात्मक तस्वीर)।

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में पुलिसकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है। महामंदिर थानान्तर्गत मानजी का हत्था में मॉल के बाहर से दो दोस्तों का अपहरण करने के बाद डरा धमकाकर दो लाख रुपए और साढ़े आठ लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी की अवैध वसूली करने के आरोप में चार कांस्टेबल को गुरुवार को गिरफ्तार किया। साथ ही इन सभी को निलंबित भी कर दिया गया। एक अन्य कांस्टेबल फरार हो गया। वारदात के दौरान आरोपी कांस्टेबल ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए थे।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में माता का थान थाने में पदस्थापित कांस्टेबल नृसिंगराम, राकेश पूनिया, लादूराम व जगमालराम जाट को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले चारों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए। चारों आरोपियों को को सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो-दो दिन रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों से दो लाख रुपए और साढ़े आठ लाख रुपए की 8,600 क्रिप्टो करेंसी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन आरोपियों के साथ कांस्टेबल ऋषभ भी था। जो कार्रवाई की भनक लगने के बाद से फरार हो गया। इस प्रकरण में थानाधिकारी की लापरवाही भी सामने आई है जिसकी भी जांच कराई जा रही है।

कॉल कर कहा, थाने के कैमरे बंद कराओ

सभी कांस्टेबल मानजी का हत्था मॉल के बाहर कार में आए थे। कार एक कांस्टेबल की है। दिलीप व रमेश को उन्हीं की कार में थाने लेकर रवाना हुए थे। एक कांस्टेबल साथ लाई कार में पहले थाने निकल गया था। पीछे से साथी सिपाही ने उसे फोन कर कहा था कि थाने के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दो। जिस पर कैमरे बंद कर दिए गए थे। जो वारदात के दौरान बंद थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कैमरे कितनी देर बंद थे।

पहले मुकरे बाद में किया स्वीकार

परिवादी दिलीप गौड़ ने परिवाद सौंपकर सिपाहियों के इस प्रकरण की जानकारी दी। इस पर चारों कांस्टेबल को हिरासत में लिया। पहले तो चारों मुकर गए, लेकिन फिर इन्होंने दो लाख रुपए अवैध वसूलना कबूल किया। आरोपी कांस्टेबलों ने दिलीप से मोबाइल छीनकर पासवर्ड लिया। फिर अपने परिचित को कॉल कर उससे क्यूआर कोड मंगवाया। फिर उसे स्कैन कर साढ़े आठ लाख रुपए की 8,600 क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर हड़प ली थी।

Hindi News / Jodhpur / पहले थाने के CCTV किए बंद, फिर दो दोस्तों से क्रिप्टो करेंसी सहित 10.50 लाख की वसूली; पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो